MP Board Half yearly Exam Result 2023 : मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी जाने कब आयेगा Latest update

Join

नमस्कार दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा कक्षा 9 से 12 की अर्द्धबार्षिक परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी से स्कूल में किया जा रहा है. इस बर्ष होने वाली अर्द्धबार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के लिए लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आदेश जारी किया गया है जिसमे मूल्यांकन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गये है साथ ही अर्द्धबार्षिक परीक्षा का रिजल्ट कब घोषित किया जायेगा और विमर्श पोर्टल पर कब अपलोड करना है सभी विस्तार से बताया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Half yearly Exam Result 2023 के बारें में विस्तार से बताने वाले है.

9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन संबंधी निर्देश

शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी अनुसार परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 02-01-2023 से 11-02-2023 तक किया जा रहा है । 

इस संबंध में निम्नलिखित निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए

1. समस्त प्राचार्य अपने विद्यालय में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षकों से करवाकर दिनांक 20.01.2023 तक विमर्श पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि कर परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करें।

2. सामान्यतः देखने में आता है कि अवार्षिक परीक्षा के परिणाम के बाद भी कक्षा 9 से कक्षा 12 में CD एवं रोड में विद्यार्थी आते है ऐसी स्थिति में सभी कक्षाओं में रेमेडियल कक्षाओं का संचालन अनिवार्य होगा ।

3. लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. के पत्र क्रमांक / अकादमिक / सी. सी. एल.ई. /2022 / 1263 पाल, दिनांक 01.07.2022 के पत्र के अनुसार जुलाई माह से जनवरी माह तक संपादित की जाने वाली प्रत्येक शनिवार की गतिविधियों (सी.सी.एल.ई.) में प्राप्त अंकों का 20% अंकों का अधिभार वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों में जोड़ा जाएगा |

•ऐसी शालाएं जहाँ एक ही सेक्शन है, वहाँ CD एवं रोड के विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर शिक्षक द्वारा निर्णय लिया जाएगा कि उसे किस तरह पढ़ाया जाना है। यदि कक्षा में अधिकांश विद्यार्थी CD एवं ग्रेड में है, तो उन्हें रेमेडियल टीचिंग मॉडयूल पढाया जाएगा | A एवं रोड के विद्यार्थियों को अलग से पढ़ाने की व्यवस्था करेंगे |

• विमर्स पोर्टल पर परीक्षा परिणाम प्रविष्टि के तत्काल बाद रेमेडियल टीचिंग / विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाए |

half Yearly Exam result 2023

अर्द्धबार्षिक मूल्यांकन निर्देश पीडीएफ डाउनलोड

9वीं-से-12वीं-तक-की-अर्द्धवार्षिक-परीक्षा-के-मूल्यांकन-संबंधी-निर्देश।

JOIN WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
91exams HomeCLICK HERE

Leave a Comment