MP Board Exam 2022 : 9वीं-11वीं की परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी: 9वीं की 16 और 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू

Join

 DPI ने 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 9th की परीक्षा 16 मार्च से जबकि कक्षा 11 की परीक्षा 15 मार्च से शुरू हो रही है परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे रखा गया है। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है। दोस्तों आपको बता दे की इस बर्ष 2 वर्षो के बाद शिक्षा विभाग ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है पिछले 2 वर्षो से कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो सकी छात्रों को जनरल प्रमोसन दे दिया गया.

राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा MP राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमें Covid Guidline का पालन किया जाएगा। परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद प्रश्न पत्र के विषयों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। कोरोना वायरस महामारी के चलते छात्रों को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। फेस मास्क या फेस शील्ड और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य होगा।

स्टडी मेटेरिअल क्लास 9th & 11th एग्जाम 2022

Overview : DPI Class 9th and 11th Time Table 2022  

Board MP Board
Class 9th &11th
Exam Types Annual Exam
Exam Date 15 March 2022
Exam Time 8.30:00 AM – 11:30 PM
Exam mode Offline
Medium Hindi/English
Conducted By MPBSE Education Department
Query MP Board  Exam Time Table
Official Website mpbse.nic.in

MP Board Class 9th Time Table 2022 

16 मार्च 2022 गणित
21 मार्च 2022 अंग्रेजी
23 मार्च 2022 उर्दू
24 मार्च 2022 हिंदी
30 मार्च 2022 विज्ञान
01 अप्रैल 2022 1. मराठी, 2. पेंटिंग (केवल मूक और बधिर छात्रों के लिए), 3. संगीत (केवल दृष्टीहीन छात्रों के लिए)
04 अप्रैल 2022 सामाजिक विज्ञान
06 अप्रैल 2022 एनएसक्यूएफ (नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क)
12 अप्रैल 2022 संस्कृत

MP Board Class 11th Time Table 2022

दिनांक दिन विषय
15/03/2022 मंगलवार अंग्रेजी
23/03/2022 बुधवार 1- फिजिक्स (Physics), 2- अर्थशास्त्र (Economics) 
3- एनिमल हस्बैण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज
(Animal Hus, Milk trade Poultry Farming & Fishery) 
4-विज्ञान के तत्व (Element of Science),- प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (voc) 
6- भारतीय कला का इतिहास (History of Indian Art).

24/03/2022 गुरूवार – बायोटेक्नालॉजी (Biotechnology).2- भारतीय संगीत (Indian Music)
25/03/2022 शुक्रवार 1- समाज शास्त्र (Sociology).
2- मनोविज्ञान (Psychology) 
3- कृषि (मानविकी) Agriculture (Humanities Group) 
4- होम साइंस (कला समूह) Home Science (Arts Group) 
5-ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग (Drawing & Designing) 
6-बुक-कीपिंग एण्ड एकाउटेन्सी (Book-keeping & Accountancy) 
7-इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट+इंटरप्रेनुअरशिप (voc) (आधार पाठ्यक्रम)

28/03/2022 सोमवार 1- केमिस्ट्री (Chemistry),
2- इतिहास (History).
3 व्यवसाय अध्ययन (Business Studies),
4-ड्राईंग एण्ड पटिंग (Drawing&Painting) 
6- एली. आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफूल फार एग्रीकल्चर
(Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture) 
6- गृह प्रवन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (Home Management, Nutrition &Textile)
तृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स (voc)

31/03/2022 गुरुवार 1- उर्दू (Urdu), 2- मराठी (Marathi)
01/04/2022 शुक्रवार 1-इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस (Informatic Practices), 2-
बायोलॉजी (Biology)

04/04/2022 सोमवार गणित- (Mathematics)
05/04/2022 मंगलवार 1- राजनीति शास्त्र (Political Science), 2- द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (voc)

07/04/2022 गुरुवार 1- NSQF (लेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवक) के समस्त विषय 12-शारिरिक शिक्षा (Physical Education)
08/04/2022 शुक्रवार 1- भूगोल (Geography), 2- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन (Still Life &Design) 3- क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर (Crop. Production & Horticulture) शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य (Antomy Physiology &Health)

09/04/2022 शनिवार संस्कृत (Sanskrit)
13/04/2022 बुधवार हिन्दी (Hindi) (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
17

कक्षा 9वीं, 11वीं का परीक्षा कब से कब तक होगी 

नौवीं कक्षा की परीक्षाएं 16 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. कक्षा ग्यारहवीं  की परीक्षाएं 15 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित कराई जाएगी जिसका समय  सुबह 8:30 से 11:30 बजे के बीच होगा. सुबह 8:15 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। शैक्षिक सत्र 2021-22 की 9वीं क्लास की परीक्षाएं 16 मार्च 2022 से शुरू होंगी। जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी।

कोविड-19 के कारन  परीक्षा के दौरान इन दिशा-निर्देशों का रखें खास ध्यान

कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है जिसका पालन सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से करना है –
  • फेस मास्क या फेस शील्ड और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य होगा.
  • एग्जाम रूम में पर्सनल हैंड सैनिटाइजर की पारदर्शी छोटी बोतल रख सकेंगे. 
  • पीने के पानी की बोतल खुद की होनी चाहिए. 
  • इसके आलावा छात्र कोरोना संक्रमण के नियम का पालन करेंगे 
JOIN WHATSAPP GROUP CLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
91exams Home CLICK HERE

Leave a Comment