MP Board Class10th & 12th Final Exam Time Table 2023 Download Direct

Join

प्रिय छात्रों यदि आप MP Board कक्षा 10 या 12 के स्टूडेंट हो तो आपको बार्षिक परीक्षा टाइम टेबल का बेसब्री से इंतजार होगा क्योकि आपको एग्जाम की तैयारी करने में टाइम टेबल की जरुरत होती है. बोर्ड के द्वारा हर साल मार्च के महीने में बार्षिक परीक्षा का आयोजन कराया जाता इस बर्ष भी बार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन मार्च से किया जा रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Class10th & 12th Final Exam Time Table 2023 Download Direct लिंक देने वाले है जिससे आप परीक्षा की तैयारी बिना किसी समस्या के कर सके.

Overview : MP Board Class 10th & 12th Exam Time Table 2023

Board Name MP Board
Year 2023
Exam Type Final Exam
Class 10th & 12th
Exam Start 1 March 2023
Official Website MP Board Final Exam

MP Board Class 10th & 12th Final Exam Time Table 2023
MP Board Class 10th & 12th Final Exam Time Table 2023

MP Board Class 10th Exam Time Table 2023

क्र.परीक्षा का दिन दिनांक बिषय
1.बुधवार 01.03.2023 हिन्दी HINDI
2.शुक्रवार03.03.2023उर्दू URDU
3.मंगलवार07.03.2023सामाजिक विज्ञान
4.शनिवार11.03.2023गणित
5.मंगलवार14.03.2023संस्कृत
6.शुक्रवार17.03.2023अंग्रेजी
7.सोमवार20.03.2023विज्ञान
8.शनिवार25.03.2023मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी – Marathi, Gujrati, Punjabi, Sindhi 2 – मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये (Only for Deaf & Dumb Students)- पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कम्प्यूटर
9.सोमवार27.03.2023 NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय 

MP Board Class 12th Exam Time Table 2023

Read Also : MP Board Pre Board exam 2023 Cancelled

क्रपरीक्षा का दिनदिनांक बिषय
1गुरूवार02.03.2023हिन्दी HINDI (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
2शनिवारशनिवारअंग्रेजी ENGLISH (कोकेशनल के छात्रों सहित)
3सोमवार06.03.20231- फिजिक्स, PHYSICS
2- अर्थशास्त्र, ECONOMICS
3 एनिमल हरबेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery 4- विज्ञान के तत्व Element of Science
5- भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art 
6- प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)
4शुक्रवार10.03.2023बायलॉजी BIOLOGY
5सोमवार13.03.20231 बायोटेक्नालॉजी BIOTECHNOLOGY
2 गायन वादन
3- तबला पखावज
6बुधवार15.03.20231-राजनीति शास्त्र POLITICAL SCIENCE
2-द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स
7शनिवार18.03.20231- केमिस्ट्री – CHEMISTRY 2- इतिहास – HISTORY
3- व्यवसाय अध्ययन – BUSINESS STUDIES
4- एली. आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर
Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture
5- ड्राइंग एण्ड पेंटिंग – Drawing & Painting
6- गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान Home Management, Nutrition & Textile 
7- तृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)
8मंगलवार21.03.2023मेथमेटिक्स MATHEMATICS
9शुक्रवार24.03.20231- समाज शास्त्र – SOCIOLOGY 
2- मनोविज्ञान – PSYCHOLOGY
3- कृषि (मानविकी) – AGRICULTURE (Huminities Group) 4- होम साइंस (कला समूह )
5 ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग – DRAWING & DESIGNING
6- बुक-कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी, Book Keeping & Accountancy.
7- इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट + इंटरप्रेनुअरशिप (VOC) (आधार पाठ्यक्रम )
10सोमवार27.03.2023इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस Informatic Practices
11मंगलवार28.03.20231- भूगोल, GEOGRAPHY
2- क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop. Production & Horticulture 
3- स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन, Still Life & Design
4 शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anotomy Physiology & Health
12बुधवार29.03.2023उर्दू – URDU, मराठी – MARATHI
13शुक्रवार31.03.20231- NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय 
2- शारीरिक शिक्षा PHYSICAL EDUCATION
14शनिवार01.04.2023संस्कृत – SANSKRIT

बार्षिक परीक्षा 2023 बोर्ड के दिशा निर्देश

  • परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा । 
  • अभिभावक अपने बच्चों को कोविड- 19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार ना हो ।
  • सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी । 
  • आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी। 
  • बोर्ड, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा ।
  • हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिये प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषय के प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी |
MP Board Official Time Table Download PDF Click Here

FAQs – Related MP Board Class 10th & 12th Exam Time Table 2023

Q. MP Board Class 10th & 12th एग्जाम टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करे.

Ans. आपको बोर्ड की ऑफिसियल साईट पर विजिट करना होगा.

Q. क्या बोर्ड द्वारा समय सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है.

Ans. जी, हाँ लेकिन इसकी सूचना आपको स्कूल से या बोर्ड की ऑफिसियल से मिल जाएगी.

Q. क्या इस बर्ष  थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

Ans. जी हाँ, इसके लिए समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा

Q. MP Board Final Exam 2023 में रिपोर्टिंग समय क्या है.

Ans. प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

Leave a Comment