mp board class 9th and 11th Supplementary Exam time table 2022 | एम. पी. बोर्ड कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं पूरक परीक्षा 2022 टाइम टेबल जारी

Join

9th-11th Supplementary Exam Time Table 2022 :  कक्षा 9th और 11th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है प्रिय छात्रों आपको बता दे की की माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 9th की परीक्षा 16 मार्च से जबकि कक्षा 11 की परीक्षा 15 मार्च से शुरू हुई परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे रखा था जिसका परीक्षा परिणाम अप्रैल पहले अंतिम में जारी कर दिया गया था जिसमे कुछ स्टूडेंट को पूरक आई है एम. पी. बोर्ड द्कवाराक्षा 9 वीं एवं 11 वीं पूरक परीक्षा 2022 टाइम टेबल जारी कर दिया गया जिसके अनुसार कक्षा 9th और 11th की पूरक परीक्षा 13 जून 2022 से आयोजित की जायेगी इस आर्टिकल में हम आपको mp board class 9th and 11th Supplementary Exam time table 2022 के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

Overview : DPI Class 9th and 11th Supplementary Time Table 2022  

Board MP Board
Class 9th &11th
Exam Types SupplementaryExam
Exam Date 13 Jun 2022
Exam Time 8.30:00 AM – 11:30 PM
Exam mode Offline
Medium Hindi/English
Conducted By MPBSE Education Department
Query MP Board  Exam Time Table
Official Website mpbse.nic.in

MP Board Class 9th Supplementary Time Table 2022 

1. दिनांक – 13/06/2022 (सोमवार) – संस्कृत (Sanskrit) / उर्दू (Urdu)
2. दिनांक – 14/06/2022 (मंगलवार) – हिन्दी (Hindi)
3. दिनांक – 15/06/2022 (बुधवार) – 1. गणित (MATHEMATICS) 2. मराठी (Marathi) 3. केवल मूक बधिर छात्रों के लिए – पेंटिंग (Painting) 4. केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए – संगीत (Music)
4. दिनांक – 16/06/2022 (गुरुवार)– अंग्रेजी (English)
5. दिनांक – 17/06/2022 (शुक्रवार)– विज्ञान (SCIENCE)
6. दिनांक – 18/06/2022 (शनिवार)– सामाजिक विज्ञान (Social Science)
7. दिनांक – 20/06/2022 (सोमवार) – NSQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय

MP Board Class 11th  Supplementary Time Table 2022 

1. दिनांक – 13/06/2022 (सोमवार)– कक्षा 11 वी के समस्त विषय

कक्षा 9वीं, 11वीं पूरक परीक्षा कब से कब तक होगी

प्रिय छात्रों यदि आप सोच रहे हो की आपकी पूरक परीक्षा कब तक आयोजित होगी तो आपको बता से की कक्षा 9th की पूरक परीक्षा 13 जून से शुरू होने वाली है जो की 20 जून तक समाप्त हो जाएगी इसी प्रकार कक्षा 11th की पूरक परीक्षा 13 जून को आयोजित होगी और समाप्त हो जाएगी प्रिय छात्रों आपको पता होगा की 11th में केवल एक ही बिषय में पूरक आती है इस कारण एक ही दिन में समस्त बिषय की परीक्षा आयोजित हो जाएगी.

mp board class 9th and 11th Supplementary Exam time table 2022-PDF

class 9th and 11th Supplementary Exam time table 2022 – निर्देश

1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:15 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। 
2. परीक्षा केन्द्र पर सभी परिक्षार्थियों को अपने नाक, मुँह को मास्क/नकाब/कपड़े से ढक कर रखना
एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा, परीक्षार्थी अपने साथ हैंड
सेनिटाइजर की छोटी बोतल भी साथ रख सकेंगें। 
3. अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों
के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार न हों। 
4. परीक्षार्थी यथासंभव स्वयं का पेयजल बोतल में लेकर आयें। 5. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई
सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार
सम्पन्न होगी। 
6. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:20 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व (प्रातः 8:25 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें। 7. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न है।

MP Board Exam 2022 : 9वीं-11वीं की परीक्षा के संबंध में निर्देश जारी: 9वीं की 16 और 11वीं की परीक्षा 15 मार्च से शुरू

DPI ने 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 9th की परीक्षा 16 मार्च से जबकि कक्षा 11 की परीक्षा 15 मार्च से शुरू हो रही है परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे रखा गया है। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है। दोस्तों आपको बता दे की इस बर्ष 2 वर्षो के बाद शिक्षा विभाग ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है पिछले 2 वर्षो से कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो सकी छात्रों को जनरल प्रमोसन दे दिया गया.

राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा MP राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमें Covid Guidline का पालन किया जाएगा। परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद प्रश्न पत्र के विषयों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। कोरोना वायरस महामारी के चलते छात्रों को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। फेस मास्क या फेस शील्ड और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य होगा।


Leave a Comment