MP Board Class 5th and 8th Result 2022 : मार्कशीट करेक्शन राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 5th और 8th की बार्षिक परीक्षा अप्रैल में संपन्न हो गई जिसका रिजल्ट 13 मई 2022 को जारी कर दिया गया इस बर्ष कक्षा 5th और 8th की बार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आधारित थी जिसके कारण रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी किया गया रिजल्ट राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाइट https://www.rskmp.in/ जारी किया गया दोस्तों आपको बता दे की रिजल्ट में जो भी स्टूडेंट की डिटेल्स जैसे स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटी होने पर आप उसमे संसोधन करा सकते है जिसके लिए ऑफिशियली आदेश जारी कर दिया गया इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Class 5th and 8th Result 2022 : Correction के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
Details : MP RSK Class 5th and 8th Result 2022 Mark sheet Correction
वार्षिक मूल्यांकन (कक्षा 5 एवं 8) सत्र 2021-22 जारी किए गए प्रगति पत्रक की त्रुटियों में सुधार कैसे करें
कक्षा 5 एवं 8 की सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा का परिणाम दिनांक 13.05.22 को ऑनलाईन One Click के माध्यम से घोषित किया जा चुका है।परीक्षा परिणाम घोषणा के साथ ही यह निर्देश प्रसारित किये गये थे कि समस्त कक्षा शिक्षक/संस्था प्रधान छात्रवार परीक्षा परिणाम का परीक्षण कर उसमें परिलक्षित त्रुटियों को संकुल प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी की टीप सहित राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजें। जिससे त्रुटियों में आवश्यक संशोधन कर सुधार कराया जा सके।परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही कुछ जिलों से ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि प्रगति पत्रक में आंशिक त्रुटियां हैं। संभवतः आज दिनांक 18.05.2022 तक सभी विद्यालय प्रमुख ने अपने विद्यालय का परीक्षा परिणाम चैक करके उसमें पायी जाने वाली त्रुटियों का परीक्षण कर लिया होगा
प्रगति पत्रक में पाई गई त्रुटियों को चार भागों में विभाजित किया गया है
1. प्रोफाइल संबंधी त्रुटि- छात्र की व्यक्तिगत जानकारी जैसे- छात्र, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि
आदि (परिशिष्ट-1)
2. विषय की त्रुटि- हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी व संगीत आदि (परिशिष्ट-2)
3. बाह्य मूल्यांकन के लिखित अंकों की त्रुटि (परिशिष्ट-3)
4. प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की त्रुटि (परिशिष्ट-4)
उपरोक्त त्रुटियों में से कोई एक या अधिक त्रुटियां प्रगति पत्रक में पायी जाती है तो शाला प्रमुख उक्त जानकारी को एक एक्सल शीट पर छात्र की समग्र आईडी के साथ अंग्रेजी भाषा में पृथक-पृथक परिशिष्ट में भरकर संकुल केन्द्र के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजेंगे।
MP Board Class 5th and 8th Result 2022 सुधार कैसे होगा
जिला शिक्षा अधिकारी जिले की समस्त शालाओं से प्राप्त त्रुटियों को संकलित कर अपनी टीप के साथ राज्य शिक्षा केन्द्र के मूल्यांकन कक्ष को ईमेल आईडी examrsk@gmail.com पर प्रेषित करेंगे। जिलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रगति पत्रक में त्रुटि संशोधन राज्य स्तर से कराया जाएगा। जिन जिलों में प्रगति पत्रक में कोई त्रुटि नहीं है वे जिला शिक्षा अधिकारी एक प्रमाण पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजेंगे कि “मेरे जिले में प्रगति पत्रका में कोई त्रुटि सुधार अपेक्षित नहीं है।’ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर ही ऐसे जिलों के लिये प्रगति पत्रक का प्रिंट निकालने का ऑप्शन खोल दिया जायेगा। ध्यान रहे कि प्रगति पत्रक का प्रिंट केवल एक बार ही किया जा सकता है। अतः समस्त संस्था प्रभारी अपनी संस्था के प्रगति पत्रक बी.आर.सी.सी. कार्यालय में प्रमाण पत्र देकर प्रिंट करा सकते हैं। एक बार प्रिंट निकालने के बाद प्रगति पत्रक में कोई सुधार नहीं किया जायेगा और न ही उसे दोबारा प्रिंट किया जा सकेगा।
MP Board Class 5th and 8th Result 2022 कैसे चेक करें
प्रिय छात्रों यदि आप MP Board Class5th and 8th Result 2022 चेक करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा जिससे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. प्रिय छात्रों आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने समग्र id की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना समग्र id जान सकते है।
- सबसे पहले आपको राज्य शिक्षा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।
- अब आपको बोर्ड BoardExam/Result/StudentResult क्लिक करना है जिसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।
- अब आपको यहाँ पर Result (2021-22) दिखाई देगा।
- आपको यहाँ दिए गए बॉक्स में अपना 9 अंको का समग्र आईडी/रोल नंबर डालना है। इसके बाद आपको ड्राप डाउन से अपनी क्लास सेलेक्ट करना है यदि आप कक्षा 5 के स्टूडेंट है तो 5 पर क्लिक कीजिये और यदि आप कक्षा 8 के स्टूडेंट है तो 8 सेलेक्ट कीजिये
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये इस प्रकार आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।