MP Board Class 12th Physics Half Yearly Paper 2022-23 | कक्षा 12वीं भौतिक अर्धवार्षिक पेपर Download

Join

प्रिय छात्रों जैसा कि आप जानते है माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के द्वारा कक्षा 9 से 12 अर्द्धबार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार कक्षा 12वीं भौतिक अर्धवार्षिक पेपर 2 जनवरी को होने वाला है परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से रहेगा. व्यवसाय अध्ययन का पेपर 70 अंको का होगा और 30 अंक प्रोजेक्ट/practical के होंगे कुल आपका पेपर 100 अंको का होगा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको ब्लू प्रिंट के अनुसार तैयारी करना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Class 12th physics Half Yearly Paper 2022-23 के बारें में विस्तार से बताने वाले है.

Overview : MP Board Class 12th Physics Half Yearly Paper 2022-23

Board NameMP Board
Paper TitleClass 12th Physics Half Yearly Paper 2022-23
Exam Date2 January 2023
Session2022-23
Marks70
Official Websitempbse.nic.in
class 12th physics 2023

Important Question : अर्द्धबार्षिक परीक्षा 2023 Class 12th physics

  • सामान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता हेतु व्यंजक स्थापित कीजिये.
  • समविभव प्रष्ट किसे कहते है.
  • श्रेणीक्रम व समान्तर क्रम में जुड़े तीन संधारित्र की तुल्य धारिता के लिए व्यंजक ज्ञात कीजिये . 
  • शण्ट क्या है ? शण्ट का सिसिद्धांत , लाभ व हानि लिखिए. 
  • धारा विधुत के अंतर्गत किरचाफ के नियम को रेखा चित्र सहित समझाइये ?
  • किसी लम्बी परिनालिका के लिए स्वप्रेरकत्व का व्यंजक ज्ञात कीजिये. 
  • अनुगमन वेग किसे कहते है अनुगमन वेग और विधुत धारा में संवंध स्थापित किजिए 
  • ट्रांसफार्मर की संरचना, कार्यविधि, सिधांत, उपयोग व उर्जा क्षय को समझाइये 
  • लारेन्ज बल और एम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए 
  • जब दो आवेशित चालक एक – दुसरे से किसी चालक द्वारा जोड़े जाते है, तो उनके उर्जा हानि का व्यंजक ज्ञात कीजिये 

Download PDF : कक्षा 12वीं फिजिक्स सेंपल पेपर 2023

यदि आप बोर्ड द्वारा जारी MODEL QUESTION PAPERS 2023 डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है.

कक्षा 12th भौतिकअर्द्धबार्षिक परीक्षा पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा

प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश

  • 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 
  • 40% विषयपरक प्रश्न, 
  • 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न क्रमांक 1,2,7,8,9 एवं 10 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न हेतु 1 अंक निर्धारित है।
  • वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान इकाई / उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। इन प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा निम्नानुसार होगी
  • अतिलघुउत्तरीय प्रश्न 02 अंक लगभग शब्द 30 शब्द
  • लघुउत्तरीय प्रश्न 03 अंक लगभग शब्द 75 शब्द
  • विश्लेषणात्मक 04 लगभग 120 शब्द
  • कठिनाई स्तर :-
  • सरल प्रश्न, 40%
  • सामान्य प्रश्न, 45%
  • कठिन प्रश्न 15% ।

अर्द्धबार्षिक परीक्षा पेपर 2023 कैसे हल करें

प्रिय छात्रों यदि कक्षा 12वीं फिजिक्स अर्धवार्षिक पेपर में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको पेपर हल करते समय कुछ सावधानी रखना है जिसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है –

  • कक्षा  12th फिजिक्स 2023  प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पड़ता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।
अर्द्धबार्षिक परीक्षा 2023 व्यवसाय अध्ययन Answer keyClick Here

कक्षा 12 सभी बिषय के अर्द्धबार्षिक 2023 के पेपर डाउनलोड लिंक

S.No.ClassSubjectView/Download
112thHindiDownload Click Here
212thEnglishDownload Click Here
312thSanskritDownload Click Here
412thPhysicsDownload Click Here
512thChemistryDownload Click Here
612thMathsDownload Click Here
712thBiologyDownload Click Here
812thHistoryDownload Click Here
912thGeographyDownload Click Here
1012thPolitical ScienceDownload Click Here
1112thBusiness StudiesDownload Click Here
1212thBook Keeping & AccountancyDownload Click Here
1312thEconomicsDownload Click Here
1412thSociologyDownload Click Here


Leave a Comment