mp board class 12th physics chapter 1 Question Bank Solution

 MP Board 2022 : Class 12th physics chapter 1 question bank solution  

Join

हेल्लो स्टूडेंट इस पोस्ट में हम कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा जारी क्वेश्चन बैंक भौतिक विज्ञान का चैप्टर 1 का सलूशन देखने वाले है दोस्तों आपको बता दे की इस वर्ष mpboard ने covid 19 संक्रमण के कारण सिलेबस कम कर दिया है साथ ही ब्लू प्रिंट पर आधारित क्वेश्चन बैंक 2022 जारी कर दिया है यदि आप प्रश्न बैंक से तैयारी करते है तो एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते है.
mp board class 12th physics chapter 1 notes,mp board 12th physics notes pdf,mp board 12th physics objective pdf,mp board physics book class 12 pdf,mp board 12th physics 2020,shivlal physics class 12 pdf
mp board 12th important question 2020,physics class 12 chapter 1 important questions in hindi,question bank 2022
MP Board 2022 question bank physics Download 

Chapter – 2 Solution – Click 


class 12th physics

Ans. Key 1.C 2.B, 3.C, 4.B, 5.D, 6.C, 7. B, 8. A, 9.B

उत्तर 1. अनन्त 
2. अनन्त
3. 16 गुना 


एक वाक्य में उत्तर 

1. किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विदयत क्षेत्र एकसमान रहता है? 

उत्तर – प्रथककृत स्वतंत्र धनावेश 

2. किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होता है? 

उत्तर – रैखिक धनावेश

3. किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
उत्तर – बिंदु आवेश कारण 

4. किस प्रकार के आवेश समूह के लिए विद्युत क्षेत्र दूरी के घन के व्युत्क्रमानुपाती होता है? 

उत्तर – वैधुत द्विद्रुव 

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न(2 अंक)

1. आवेश का क्वांटीकरण किसे कहते है? 

उत्तर- आवेश का वह न्यूनतम मान (e) जिसका आदान-प्रदान प्रक्रिया में उपयोग किया जा सकता है उसे उस भौतिक राशि का क्वाण्टम तथा इस प्रक्रिया को क्वांटीकरण कहते है।

आवेश का स्थानांतरण e के गुणज के रूप में होता है तथा न्यूनतम मान 1e होता है।

 

2. आवेश की योज्यता किसे कहते है? 

उत्तर – आवेशों की योज्यता वह गुण है जिसके द्वारा किसी निकाय का कुल आवेश उसके विभिन्न आवेशों के बीजीय योग से प्राप्त किया जाता है ।” अर्थात् आवेशों को वास्तविक संख्याओं की भाँति जोड़ा जा सकता है अथवा आवेश द्रव्यमान की भाँति अदिश राशि है । 

3. आवेश संरक्षण किसे कहते है? 

उत्तर – किसी विलय का निकाय में न तो आवेश उत्प्नना किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है। ऐसे आवेश संरक्षण का नियम कहते है। उदाहरण -जब एक काँच की छड़ को रेशम के धागे से रगड़ा जाता है तब काँच की छड़ धनावेशित तथा रेशम का धागा ऋणावेशित हो जाता है। यहाँ काँच की छड़ पर उत्प्नना धनावेश का मान रेशम के धागे पर उत्प्नना ऋणावेश के बराबर होता है।

4. विदयुत सम्बन्धी कुलाम का नियम लिखिए। 

उत्तर – दो स्थित बिंदु आवेशों के बीच लगने वाले बल, दोनों आवेशों की मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के व्यूत्क्रमानुपाती होता है। इसे ही कूलाम का नियम कहते हैं।

5. आवेशों के अध्यारोपण का सिद्धांत लिखिए। 

उत्तर – किसी बिन्दु पर बिन्दु आवेशों के समूह के कारण विद्युत क्षेत्र की तीरवता का मान उस बिन्दु पर प्रत्येक बिन्दु आवेश के कारण त्रीवता के सदिश योग के तुल्य होता है।

6. दो विद्युत् क्षेत्र रेखाएं एक दुसरे को क्यों नहीं काटती है? 

उत्तर – बल रेखायें परस्पर एक-दूसरे को नहीं काटती क्योकि यदि ये परस्पर कटेगी तो कटान बिन्दु पर दो स्पर्श रेखायें दो परिणामी क्षेत्र को व्यक्त करेंगी जो कि असम्भय है।

7. विद्युत् क्षेत्र रेखाओं के गुण लिखिए। 

उत्तर – (1) विद्युत बल रेखाएं विद्युत आवेश के पास आकाश में काल्पनिक वक्र है। जो धनावेश से प्रारंभ होकर ऋणावेश पर समाप्त होती है। 

 

(2) विद्युत बल रेखाओं के किसी भी बिंदु पर खींची गई स्पर्श रेखा उस बिंदु पर परिणामी तीव्रता की दिशा को प्रदर्शित करती है।

 

(3) विद्युत बल रेखाएं चालक की सतह के लम्बवत निकलती है अथवा समाप्त होती है।

 

(4) विद्युत बल रेखाएं चालक से होकर नहीं गुजरती। अतः किसी चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता शून्य होती है।

8. विद्युत् क्षेत्र की परिभाषा मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखीये । 

उत्तर – विद्युत क्षेत्र की परिभाषा : किसी आवेश या आवेशो के समूह के चारों ओर का वह क्षेत्र जहाँ तक उसके विद्युत् प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है अर्थात जहाँ तक वह आवेश या आवेशो का समूह किसी अन्य आवेश पर विद्युत बल लगा सकता है , उस आवेश अथवा आवेश समूह का विद्युत क्षेत्र कहलाता है।

मात्रक – इसका मात्रक न्यूटन/कूलाम है

विमीय सूत्र – MLT-3A-1

 

9. विद्युत फ्लक्स किसे कहते है? 

उत्तर – विद्युत फ्लक्स (electric flux) : किसी विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी पृष्ठ के लंबवत गुजरने वाली वैधुत बल रेखाओं की संख्या को उस पृष्ठ से सम्बद्ध विद्युत फ्लक्स कहते है। वैधुत फ्लक्स को Φ से प्रदर्शित किया जाता है , यह एक अदिश राशि है अर्थात इसको व्यक्त करने के लिए सिर्फ परिमाण की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं।

10. वायु में एक दूसरे से 30 सेमी दूरी पर रखे दो छोटे आवेशित गोलों पर क्रमशः2 x 10′ कुलाम तथा 3 X 10′ कुलाम आवेश है। उनके बीच कितना बल है? 

दीर्घ उत्तरीयप्रश्न(5 अंक)

1. विद्युत द्विध्रुव किसे कहते है? इसके कारण अक्षीय एवं निरक्षीय स्तिथि में विद्युत क्षेत्र ज्ञात कीजिये। 

2. विद्युत फ्लक्स सम्बन्धी गॉस का नियम लिखिए एवं सिद्ध कीजिये।

 

3. गॉस के नियम से कुलाम का नियम ज्ञात कीजिये। 

4. एक समान आवेशित खोखले गोले के अन्दर एवं बाहर स्थित किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता के लिये सूत्र ज्ञात

कीजिये। 

5. एक समान आवेशित अनंत समतल चादर के कारण विद्युत क्षेत्र ज्ञात कीजिये। यह दुरी के साथ किस प्रकार प्रभावित होता

है ?स्पष्ट कीजिये



Leave a Comment