प्रिय छात्रों जैसा कि आप जानते है माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के द्वारा कक्षा 9 से 12 अर्द्धबार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार कक्षा 12वीं हिन्दी अर्धवार्षिक पेपर 7 जनवरी को होने वाला है परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से रहेगा. व्यवसाय अध्ययन का पेपर 75 अंको का होगा और 25 अंक प्रोजेक्ट के होंगे कुल आपका पेपर 100 अंको का होगा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको ब्लू प्रिंट के अनुसार तैयारी करना होगा. इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Class 12th Hindi Half Yearly Paper 2022-23 के बारें में विस्तार से बताने वाले है.
Table of Contents
Overview : MP Board Class 12th Hindi Half Yearly Paper 2022-23
कक्षा 12th हिन्दी अर्द्धबार्षिक परीक्षा पेपर का पैटर्न कैसा रहेगा
प्रश्न पत्र निर्माण हेतु विशेष निर्देश
40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न,
40% विषयपरक प्रश्न,
20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।
प्रश्न क्रमांक 1,2,7,8,9 एवं 10 में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न हेतु 1 अंक निर्धारित है।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प का प्रावधान होगा। यह विकल्प समान इकाई / उप इकाई से तथा समान कठिनाई स्तर वाले होंगे। इन प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा निम्नानुसार होगी
अतिलघुउत्तरीय प्रश्न 02 अंक लगभग शब्द 30 शब्द
लघुउत्तरीय प्रश्न 03 अंक लगभग शब्द 75 शब्द
विश्लेषणात्मक 04 लगभग 120 शब्द
कठिनाई स्तर :-
सरल प्रश्न, 40%
सामान्य प्रश्न, 45%
कठिन प्रश्न 15% ।
अर्द्धबार्षिक परीक्षा पेपर 2023 कैसे हल करें
प्रिय छात्रों यदि कक्षा 12वीं हिन्दी अर्धवार्षिक पेपर में अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको पेपर हल करते समय कुछ सावधानी रखना है जिसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है –
कक्षा 12th हिन्दी 2023 प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें.
ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पड़ता है.
एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।
अर्द्धबार्षिक परीक्षा 2023 हिन्दी Answer key
Click Here
कक्षा 12 सभी बिषय के अर्द्धबार्षिक 2023 के पेपर डाउनलोड लिंक