MP Board Class 12th Business Studies question paper Answer key 2022

MP Board Class 12th Business Studies question paper Answer key 2022

MP Board Class 12th Business Studies question paper Answer key 2022 : नमस्कार दोस्तों 28 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 12 Business Studies का पेपर एग्जाम सेण्टर पर ऑफलाइन कोरोना प्रोटोकॉल के बीच आयोजित कराया गया कक्षा 12 Business Studies का पेपर 80 नंबर का है और 20 नंबर का प्रोजेक्ट कार्य है थ्योरी और प्रोजेक्ट मिलाकर 100 नंबर का पेपर होगा दोस्तों प्रोजेक्ट में अच्छे अंक लाने से आपके ओवरआल अच्छे अंक आ सकते है जिसके लिए आपको प्रोजेक्ट फाइल स्कूल में जमा करना चाहिए.
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का Business Studies प्रश्न पत्र 2022, 28 फरवरी 2022 को आयोजित किया गया . जिसके लिए सभी छात्रों को सुबह 10:00 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुचे। 10:00 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है । मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड कक्षा 12वीं के Business Studies के पेपर के लिए पाठ्यक्रम में 30% की कमी की है। क्योंकि छात्रों की कक्षाए नियमित नहीं लग पाई थीं और स्कूल भी नियमित रूप से नहीं खुल पा रहे थे. जिससे एमपी बोर्ड 12वीं के Business Studies सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई। अब एमपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं का Business Studies का पेपर 70% सिलेबस से ही आया.

Details : MP Board 12th Class Business Studies Paper Answer Key 2022 

Board MP Board
Class 12th
Subject Business Studies  
Exam Date 28 Feb 2022
Exam Time 10:00 AM – 01:00 PM
Exam mode Offline
Medium Hindi
Conducted By MPBSE Education Department
Query MP Board 12th Business Studies  Question Paper Answer key 2022
Official Website mpbse.nic.in

28 फरवरी MP Board 12th Class Business Studies  Paper Answer Key 2022

दोस्तों जैसे ही कक्षा 12th Business Studies का  पेपर खत्म होगा छात्रों को बेसबरी से इंतजार होता है की हम की कितने नंबर का सही करके आये है और होना भी चाहिए क्योकि छात्र साल भर कड़ी मेहनत करते है और एग्जाम देते है. जैसे ही एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं Business Studies का पेपर समाप्त होता है, उसके तुरंत बाद हम एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा के Business Studies प्रश्न पत्र हल 2022 पीडीएफ प्रदान करने के लिए यहां हैं। जिसे देखकर आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का Business Studies पेपर हल जारी नहीं किया जाता है, अगर आप 12वीं कक्षा का History पेपर हल 2022 देखना चाहते हैं तो आपको 12वीं का Business Studies पेपर हल एमपी बोर्ड नीचे मिल जाएगा।

How to Solve MP Board Class 12th Business Studies Question paper 2022 

दोस्तों यदि आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको प्रश्न पत्र हल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जब आप MP Board 12th Business Studies Question Paper 2022 को एग्जाम में हल करते है तो कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जो हम आपको बताते है-
  • कक्षा 12th Business Studies प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।

क्या MP Board Class 12th Business Studies question paper Answer key 2022 जारी की जाती है 

प्रिय छात्रो MP board आपको बता दे की इस बर्ष वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बोर्ड द्वारा question bank जारी किये गए साथ ही मॉडल पेपर भी जारी किये गए जिनसे हम अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है पर दोस्तों बात आती है की क्या हम मुख्य परीक्षा के उत्तर मिला सकते है जिससे हमें पता चल सके की हम कितने नंबर का सही कर के आये है तो दोस्तों आपको बता दे की  MP Board Class 12th Business Studies question paper Answer key 2022 बोर्ड द्वारा जारी नहीं की जाती है परन्तु यदि कोई प्रश्न गलत आता है या सिलेबस से नहीं आता है तो आपको उस प्रश्न का बोनस अंक दिया जाता है.

Download PDF : MP Board Class 12th Business Studies question paper Answer key 2022



Leave a Comment