MP Board Class 12 Physics Quarterly Exam 2024: Question Paper with Answer Key

Join

हेल्लो फ्रेंड्स जैसा कि आप जानते है मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 9 से 12 त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन 12 सितम्बर 2023 से किया जा रहा है. बोर्ड द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार MP Board Class 12 Physics Quarterly Exam 2024 मंगलवार को है. यदि आप MP Board Class 12 Physics Quarterly Exam 2024 अच्छे अंक लाना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा साथ ही MP Board Class 12 Physics Quarterly Exam 2024 question Paper with Answer Key को एक बार जरुर देखना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको क्लास 12th फिजिक्स mp board class 12 physics paper answer key,class 12 physics important questions for board exam 2024, के बारें में विस्तार से बताने वाले है.

mp board class 12 physics paper answer key,

Overview : MP board 12th class physhics trimashik paper 2023

Department NameMP Edcation
Examination TypeLocal School Lavel
Exam Year2023-24
Exam TypeMP board 12th class physhics trimashik paper 2023
Exam Date12/09/2023
SubjectPhysics

पीडीएफ – MP Board Class 12 Physics Quarterly Exam 2024 question Paper with Answer Key

त्रैमासिक-परीक्षा-2023

Most Important Question : Class 12 Physics Quarterly Exam 2024

  1. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिए ।
  2. अनुगमन वेग और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता मैं सम्बंध लिखिए।
  3. किसी चालक की धारिता को प्रभावित करने वाले कोई दो कारक लिखिए ।
  4. संधारित्रों को श्रेणी क्रम में कब जोड़ा जाता है।
  5. विद्युत स्थितिज ऊर्जा को परिभाषित कीजिए । विद्युत विभव को परिभाषित कीजिए ।
  6. विद्युत धारिता को परिभाषित कीजिए ।
  7. चुम्बकत्व संबंधी गाउस का नियम लिखिए ।
  8. एम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए ।
  9. मोटरगाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो क्यों जाती है। 
  10. 2V वि.वा.ब. तथा 0.82 आंतरिक प्रतिरोध वाले 4 सेल को समांतर क्रम में संयोजित कर एक बैटरी बनायी गई है। बैटरी का वि.वा.ब. तथा आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात कीजिए ।
  11. किसी सेल के विद्युतवाहक बल विभवांतर एवं आन्तरिक प्रतिरोध में संबंध स्थापित कीजिए ।
  12. ताप बढ़ने के साथ किसी चालक की प्रतिरोधकता क्यों बढ़ जाती है? प्रतिरोधकता एवं ताप के मध्य संबंध लिखिए ।
  13. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं क्या है? उनके गुण लिखिए 
  14. चलकुण्डल धारामापी की सुग्राहिता कैसे बढ़ाई जा सकती है?
  15. अनुचुम्बकीय, प्रतिचुम्बकीय तथा लौहचुम्बकीय के गुण तथा उदाहरण लिखिए ।
  16. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण किसे कहते हैं? विद्युत चुम्बकीय प्रेरण संबंधी फैराडे के नियम लिखिए ।
  17. लेंज का नियम लिखिए तथा स्पष्ट कीजिए की यह नियम ऊर्जा संरक्षण के अनुकुल है।
  18. इलेक्ट्रान की अपवाह चाल एवं धारा में संबंध स्थापित कीजिए ।
  19. धारा वितरण संबंधी किरचाफ के नियम लिखिए ।
  20. वैद्युत द्विध्रुव के कारण किसी बिन्दु पर विभव के लिये व्यंजक स्थापित कीजिए ।
  21. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए एवं इसके आधार पर विद्युत धारा के मात्रक को परिभाषित कीजिए ।
  22. प्रत्यावर्ती धारा जनित्र का वर्णन निम्नलिखित बिन्दुओं पर कीजिए- 1. नामांकित चित्र तथा कार्यविधि
  23. प्रेरित विद्युत वाहक बल के तात्क्षणिक मान की सूत्र स्थापना
  24. किसी परिनलिका के स्वप्रेरकत्व के लिये सूत्र ज्ञात कीजिए। 

MP Board Class 12 Physics Quarterly Exam 2024 की तैयारी कैसे करें

  1. सिलेबस के अनुसार तैयारी करें: पहले, पाठ्यक्रम को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें। सिलेबस के हिस्सों को प्राथमिकता दें और महत्वपूर्ण विषयों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें।
  2. मॉडल पेपर्स का अभ्यास करें: पिछले वर्षों के मॉडल पेपर्स और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें। इससे आपको एग्जाम में अच्छे अंक लाने में हेल्प मिलेगी |
  3. नोट्स तैयार करें: महत्वपूर्ण टॉपिक्स की नोट्स बनाएं और उन्हें समय-समय पर देखते या सझते रहे .
  4. समय का प्रबंधन: समय का रही उपयोग करना सीखे जिससे सभी विषय की तैयारी हो सके और रिविसन भी हो सके.
  5. प्रैक्टिस पेपर्स: प्रैक्टिस पेपर्स द्वारा आप अपनी एग्जाम की तैयारी को और बेहतर बना सकते है इसके लिए आपको कई पब्लिकेशन के टेस्ट पेपर मिल जायेंगे.
  6. स्वास्थ्य का ध्यान रखें: अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन, नींद और व्यायाम का सही से पालन करें।
  7. प्रश्न पत्र के पैटर्न को समझें: परीक्षा के प्रश्न पत्र के पैटर्न को समझें और समय समय पर प्रैक्टिस पेपर्स सॉल्व करके इसे प्रैक्टिस करें।
  8. समय पर छुट्टी लें: परीक्षा के दिन समय पर पहुंचें और धैर्य से प्रश्नों का समाधान करें।

इन सरल सुझावों का पालन करके, आप अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर तरीके से कर सकते हैं और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

 MP Board Class 12th Physics Trimasik Pariksha Paper 2023 कैसे हल करे

यदि आप कक्षा 12 Physics के पेपर में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताने वाले है जिससे आप MP Board Class 12 Physics Trimasik Pariksha Paper 2023 में अच्छा स्कोर कर सके.

  • सबसे पहले आपको परीक्षा देने के लिए समय से 5 मिनट पूर्व परीक्षा सेण्टर पर पहुच जाना है.
  • जब आपको उत्तर पुस्तिका मिले तो उसे ध्यान से भर देना है जिसमे अपना नाम और रोल नंबर सही से भरे.
  • जब आपको प्रश्न पत्र मिले तो उसे एक बार ध्यान से जरुर पढ़ ले.
  • अब आपको उन प्रश्नों को हल करना है जो आपको सही से आते है.
  • अब आपको उन प्रश्नों को हल करना है जो आपको ठीक से नहीं आते है.
  • अब आपको उन प्रश्नों को हल करना है जो आपको बिल्कुल भी नहीं आते है.

Class 12th Traimasik Paper 2023 PDF

त्रैमासिक परीक्षा मनोविज्ञानClick Here
त्रैमासिक परीक्षा भौतिक शास्त्रClick Here
त्रैमासिक परीक्षा अर्थशास्त्रClick Here
त्रैमासिक परीक्षा हिन्दीClick Here
त्रैमासिक परीक्षा अंग्रेज़ीClick Here
त्रैमासिक परीक्षा जीव विज्ञानClick Here
त्रैमासिक परीक्षा संस्कृतClick Here
त्रैमासिक परीक्षा रसायन शास्त्रClick Here
त्रैमासिक परीक्षा इतिहासClick Here
त्रैमासिक परीक्षा व्यवसाय अध्ययनClick Here
त्रैमासिक परीक्षा समाज शास्त्रClick Here
त्रैमासिक परीक्षा गणितClick Here
त्रैमासिक परीक्षा राजनीति शास्त्रClick Here
त्रैमासिक परीक्षा भूगोलClick Here
त्रैमासिक परीक्षा लेखशास्त्रClick Here

उत्तर पुस्तिका को पर्यवेक्षक को अवश्य जमा करना चाहिए.

Faqs – MP Board Class 11 Physics Trimasik Paper 2023-24

# Class 12th Physics  का पेपर कितने अंको का आने वाला है

Ans. कक्षा 11 Physics त्रैमासिक परीक्षा का पेपर 70 अंको का होगा और 30 अंक प्रोजेक्ट के रहेंगे.

# क्या MP Board Traimasik pariksha के अंक बार्षिक परीक्षा में जोड़े जायेंगे .

Ans. हाँ त्रैमासिक परीक्षा के 5 प्रतिशत अंक बार्षिक परीक्षा  में जोड़े जाते है.

# MP board Traimasik paper कैसा रहेगा

Ans. पेपर सरल रहेगा.

Leave a Comment