MP Board Class 10th Result 2021 : online OMR शीट कैसे भरें। ऑनलाइन ओएमआर शीट भरने के दिशा निर्देश जारी

MP Board Class 10th Result 2021 : online OMR शीट कैसे भरें।  ऑनलाइन ओएमआर शीट भरने के दिशा निर्देश जारी 

MPBOARD क्लास – 10th रिजल्ट 2021 – दोस्तों जैसा की हमे पता इस बार क्लास 10 की परीक्षा नहीं आयोजित हुई है।  छात्रों का आंतरिक मूल्याङ्कन और पूर्व की परीक्षा के अंको के आधार पर पास करने का निर्णय लिया गया है।  इस कार्य को स्कूल के द्वारा किया जायगा जिसके लिए दिशा निर्देश पूर्व में जारी कर दिए गए थे किन्तु अभी कुछ समस्या और प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए एक और आदेश जारी किया गया है जिसका दिनांक 23.05.21 है। 
Join

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने आदेश  क्रमांक 2019-2020 / प.स. / 2021 भोपाल, दिनांक 14 मई 2021 द्वारा मण्डल की हाईस्कूल परीक्षा का आयोजन नहीं किये जाने संबंधी तथा आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा की ओ. एम. आर. शीट्स भरने संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश प्रसारित किये है। 
ऑनलाइन ओएमआर शीट कैसे भरे 

जिन संस्थाओं द्वारा मण्डल के आदेश दिनांक 14:05.21 के पूर्व आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा की ओ. एम. आर. शीट्स भर दी गई है, ऐसी संस्थाओं को उनके एम.पी. ऑनलाईन के लॉगिन में मण्डल द्वारा दिनांक 24 मई 2021 से ऑनलाईन ओ.एम.आर शीट्स भरने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी ऐसी संस्थायें मण्डल के आदेश दिनांक 14.05.21 के मापदण्ड अनुसार ऑनलाईन अंक भर सकेंगे जो संस्थायें ऑन लाईन अंक प्रेषित करने के विकल्प का चयन करेगी उन्हें उस भाग के आंतरिक / प्रायोगिक परीक्षा की ओ.एम.आर. शीट जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

व्यावसायिक विषयों के भरने के सम्बन्ध में निर्देश


मण्डल द्वारा जारी आदेश दिनांक 04.05.2021 के अनुसार प्रायोगिक हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षायें आयोजित नहीं कि जायेगी, किन्तु प्रायोगिक भाग की ओ एम आर शीट्स में उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर आन्तरिक की भांति संबंधित संस्था द्वारा अंक प्रदान किये जायेंगे NSFQ के विषयों की ओ.एम.आर. शीट्स में अधिकतम 60 अंक निर्धारित है. जबकि अन्य विषयों के लिये अधिकतम 20 अंक भरे जाने का प्रावधान है। अत: NSFQ के विषयों के लिए शाला द्वारा 100 में से प्राप्त अंकों को 60 में से प्राप्त होने वाले अंको में प्रोरेटा आधार पर परिवर्तित कर इन प्राप्तांकों को मण्डल द्वारा प्रेषित ओ.एम.आर. शीट्स में अंकित किये जाये। उदाहरण स्वरूप यदि किसी परीक्षार्थी को NSFQ के किसी विषय में 100 में (सैद्धांतिक + प्रायोगिक) 80 अंक प्राप्त हुए है तो ओ.एम.आर. शीट्स में प्रोरेटा आधार पर 48 अंक अंकित किये जावे.


ओ.एम.आर शीट्स (मेन्यूअल / ऑनलाईन) जमा करने की नवीन संशोधित तिथि दिनांक 10 जून 2021 नियत की गई है










Leave a Comment