MP Board Ardhvarshik Pariksha 2024 : अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र निर्माण संबंधी निर्देश जारी

Join

हेल्लो फ्रेंड्स जैसा की आप जानते है लोक शिक्षण संचनालय द्वारा कक्षा 9 से 12 तक होने वाली Ardhvarshik Pariksha 2024 के लिए समय सारणी जारी कर दी गई जिसके अनुसार आपकी होने वाली MP Board Ardhvarshik Pariksha 2024 का आयोजन 6 दिसम्बर से किया जायेगा.  शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र निर्माण एवं परीक्षा संचालन संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए जिसमे प्रश्न पत्र निर्माण से लेकर स्कूल तक का कम्पलीट प्रोसेस का बारे में बताया गया है.

MP Board Ardhvarshik Pariksha 2024 के लिए सभी विषय के 2 सेट तैयार किये जायेंगे सेट A और सेट B जो की राज्य स्तर पर तैयार किये जायेगे इसका मतलब है की सभी जिलो में एक जैसे प्रश्न पत्र आयेगे. सभी विषय के प्रश्न पत्र विमर्श portal पर उपलब्ध रहेंगे.

MP Board Ardhvarshik Pariksha 2024

Read Also : MP Board Half yearly Exam Time table 2023-24

Ardhvarshik Pariksha 2024 – MP Board दिशा निर्देश

  1. प्रश्नपत्रों के 2-2 सेट विमर्श पोर्टल पर दिनांक 01.12.2023 को जिला शिक्षाधिकारी लॉग इन पर उपलब्ध कराये जाएंगे। 
  2. जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिला के दो प्राचार्यों की समिति बनाकर आवश्यकता अनुसार शेष विषयों के प्रश्नपत्रों के माध्यमवार 2-2 सेट योग्य शिक्षकों से तैयार कराएं व मॉडरेट कराएं नवीन प्रश्नपत्र 2023-24 के व्यावसायिक शिक्षा के प्रश्नपत्रों का निर्माण भी जिला स्तर से किया जाए।
  3. जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के विद्यालयों की संख्या के मान से आधे विद्यालयों हेतु सेट A एवं आधे विद्यालयों हेतु सेट B वितरित करेंगे। परीक्षा दिनांक के एक दिन पूर्व प्रश्नपत्र के सेट का रेण्डम चयन करते हुए विभिन्न विद्यालयों को बोर्ड द्वारा आवंटित कोड का प्रश्नपत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर वाटर मार्क / सील का प्रयोग करते हुए प्रश्नपत्रों के सील्ड लिफाफा तैयार कर प्राचार्यों को सौंपेगे। प्रश्नपत्रों के प्रिंट में आने वाला व्यय प्राचार्यों से ले सकेंगे।
  4.  विद्यालयों के प्राचार्य प्राप्त प्रश्नपत्रों के एक सेट से अपने विद्यालय की कक्षावार छात्र संख्या के अनुरूप प्रश्नपत्र परीक्षा पूर्व पर्याप्त मात्रा में फोटो कॉपी कराएं। 5. प्रत्येक प्राचार्य परीक्षा संचालन की पूर्ण गोपनीयता हेतु प्रश्नपत्रों की फोटोकापी कराने हेतु एक शिक्षक अधिकृत करें, जो फोटोकापी कराते समय संबंधित दुकान पर उपस्थित रहे ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनी रहे। फोटोकापी मशीन संचालक को प्रश्नपत्र की प्रति स्कैन कर कम्प्यूटर में सेव करने की अनुमति न दी जाए।
  5. . परीक्षा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों / प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा प्रथक से स्थानीय स्तर पर सत्र 2023-24 के शैक्षणिक केलेण्डर के अनुसार नवम्बर माह तक के पाठ्यक्रम एवं मा. शिक्षा मण्डल म.प्र. द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कर आयोजित की जाए ।

mp board half yearly exam instructions

mp board half yearly exam : उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विषय शिक्षक से कराकर दिनांक 22.12.2023 को पालक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर उत्तरपुस्तिकाएं पालकों एवं विद्यार्थियों को दिखाई जाएं । विद्यार्थियों को उनकी गलतियां बताकर उनकी शंकाओं का समाधान किया जाए। इस दिवस जिला शिक्षा अधिकारी टीम गठित कर अपने जिले की न्यूनतम 10% शालाओं का अवलोकन अनिवार्य रूप से करेंगे। अपरिहार्य स्थिति में प्राचार्य जिला शिक्षाधिकारी को सूचित कर बैठक तिथि में परिवर्तन कर सकेंगे। 8. अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम दिनांक 30.12.2023 तक विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉग इन से प्रविष्ट किये जाएं।

Download PDF : mp board half yearly exam instructions

File_Viewer (1) (1)

Leave a Comment