MP Board : त्रैमासिक परीक्षा प्रश्न पत्र Class 10th 2021 – 22
MP Board : quarterly exam 2022 – इस बर्ष त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र के पैटर्न में कुछ बदलाव किये गए हैदोस्तों जैसा की हम जानते है इस बर्ष covid 19 संक्रमण के कारण नियमित रूप से स्कूल का संचालन नहीं हो पाया जिसके कारण इस बर्ष Question Paper New Pattern पर पाए आधारित होने वाले है जिसका प्रारूप इस प्रकार है –
80 अंक के प्रश्न पत्र में कुल 23 प्रश्न रहेंगे
कम किये गए पाठ्यक्रम से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।
त्रैमासिक परीक्षा सिलेबस 2021-22