MP BOARD- बेस्ट ऑफ फाइव का फार्मूला क्या इस वर्ष भी लागू होगा

Join

MP Board Best of Five Yojana 2022 : Madhya Pradesh Board of Secondary Education  ने हाल ही में रिजल्ट सुधारने के लिए पर बेस्ट ऑफ फाइव का फार्मूला लागू किया था, जिसके अनुसार छात्रों को अपने पसंद के केवल 5 subject पढना होता है Best of Five formula के अनुसार छात्रों के मुख्य परीक्षा में केवल पांच वे विषय जिनमे अच्छे अंक है उन्हें लिया जाता है और जिस विषय में सबसे कम अंक है उसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाते है इस प्रकार केवल पांच विषय के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार कर लिया जाता है.

MP BOARD के बेस्ट ऑफ फाइव फार्मूले क्या इस वर्ष भी लागू होगा 

कक्षा 10 हाई स्कूल और कक्षा 12 हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के एक्सपर्ट ने बेस्ट ऑफ फाइव फार्मूला लागू किया था। जैसा की हम जानते ही क्लास में 6 विषय पढाए जाते है इस फोर्मुले के अनुसार छात्रों के जिन पांच विषय में सबसे अच्छे अंक है उन्हें अंकसूची में प्रिंट किया जायेगा इन पांच विषय के अंको के आधार पर रैंक निधारित होगी यदि छात्र पांच विषय में टॉप करता है और 1 विषय में फ़ैल हो जाता है तो उसे टॉप माना जायेगा. जब स्टूडेंट तो इस फार्मूले का पता चला तो उन्होंने 1 विषय में पढाई बंद कर दी. अब छात्रों को जो समस्या 6 विषय में आ रही थी अब 5 विषय में आने लगी इस कारण इस फोर्मुले को फ़ैल कर दिया गया. 

MP Board 10वीं-12वीं का इस वर्ष का नया परीक्षा पैटर्न क्या है

नई शिक्षा नीति के कारण 2021 से परीक्षा का पेटर्न बदल दिया गया – 
  • 2021से पहले तक पेपर में अधिकतम 25% तक ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे  
  • इस साल से 40% क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाने लगे 
  • 40% प्रश्न विषय पर आधारित पूछे जाएंगे।
  • केवल 20% प्रश्न विश्लेषणात्मक उत्तर के लिए पूछे जाएंगे।
इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली अब टॉप करना आसान हो गया .

MP Board Best of Five Yojana कब से लागू की गई थी 

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बेस्ट ऑफ फाइव का फार्मूला इसलिए अपनाया क्योंकि पिछले सालो हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम के संतोषजनक नहीं थे इसी वजह से यह फार्मूला लागू किया जिससे अब निराश छात्रों द्वारा परिणाम खराब होने पर कोई गलत कदम नहीं उठाया जाएगा। 
वर्ष 2017-18 में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति लागू करने का निर्णय बोर्ड ने लिया  इसमें यदि 6 में से 5 विषय में भी छात्र पास हो जाता है और एक में फेल तो उसे पास की मार्कशीट दी जा सकेगी. इस योजना के अनुसार –
  • एक विषय में सप्लीमेंट्री का झंझट खत्म |
  • 10 वी में एक विषय में परीक्षा देने का झंझट खत्म हो गया है।
  • यदि 2 विषय में यदि सप्लीमेंट्री आती है तो आपको 2 विषयों में ही सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी।
  • यदि 3 विषय में सप्लीमेंट्री आती है तब फ़ैल माना जाता है |

MP Board Best of Five Yojana 2022 क्या इस वर्ष लागू होगी 

MP Board की नई प्रवेश नीति के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा Best of five yojana 2022 के आधार पर करवाई जायेगी इसके लिए अभी बोर्ड के द्वारा कोई ऑफिसियल आदेश नहीं जारी किया गया पिछले 2 सालो से कोरोना वायरस के कारण छात्रों को जनरल प्रमोसन दे दिया गया था जिसमे सभी सभी छात्र जिन्होंने परीक्षा दी थे वे पास कर दिए गए जिसके लिए बोर्ड ने फार्मूला तैयार किया था और ऑनलाइन अंक मांगे थे mp online के माध्यम से स्कूल द्वारा छात्रों के पूर्व के अंक portal पर भर दिए गए .

Overview : MP Board Best of Five Yojana 2022

Name of scheme

Best Five Yojana 2022

Conducting by

The Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)

Exam Start Date

17 Feb 2022

Class

10th & 12th

Mode of Exam

Offline

Exam Duration

3 Hours

Question Paper Marks

80 Marks (Theory Marks )

year

2021-22

practical/project  marks

30/20

Official Website

mpbse.nic.in

 

FAQ : MP board Best Five scheme 2022

1. MP Board Class 10th and 12th Result कब आएगा.
अप्रैल महीने में आ सकता है 
2. एमपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए क्या क्या चाहिए होगा?
एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर 
3. क्या इस वर्ष बोर्ड के द्वारा जनरल प्रमोसन दिया जाएगा 
नहीं इस वर्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है 

Leave a Comment