MP BOARD- कक्षा 5 एवं 8 का टाइम टेबल जारी- Mprsk TIME TABLE 2022 Class 5th and 8th

Join

Table of Contents

 एम पी बोर्ड Class 5th and 8th Time table 2022 जारी 

नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा कक्षा 5 वी और 8 वी का बार्षिक परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जो कि मार्च से शुरू होकर अप्रेल तक चलेगी परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी दोस्तों आपको बता दे की इस बर्ष राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा सभी बिषय के लिखित परीक्षा के साथ प्रोजेक्ट कार्य भी कराये जाएगे जो की स्कूल से 21 मार्च को बिषय शिक्षक के द्वारा छात्रों को दिया जायेगा छात्रों को प्रोजेक्ट और लिखित परीक्षा दोनों के अंक दिए जायेंगे और रिजल्ट दोनों के योग से बनेगा.

Class 5th and 8th की बार्षिक परीक्षा Time table कब जारी किया गया 

प्रिय छात्रों कक्षा 5 और 8 की बार्षिक परीक्षा इस बर्ष बोर्ड पैटर्न आधारित रहेगी मध्प्रदेश में लम्बे समय के बाद अब 5th और 8th की बोर्ड परीक्षा होने जा रही है जिसके लिए सभी छात्रों को परीक्षा देना अनिवार्य रहेगा कक्षा 5 और 8 में प्रोजेक्ट कार्य और लिखित दोनों ही होंगे प्रोजेक्ट कार्य स्टूडेंट को शिक्षक के द्वारा बताया जायेगा कैसे करना है जिसके लिए उन्हें वर्कशीट स्कूल से उपलब्ध कराई जाएगी जिसे छात्रों को निर्धारित समय सीमा में हल करके स्कूल में जमा करना होगा. दोस्तों आपको बता दे राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश द्वारा Class 5th and 8th Time table दिनांक 21 फरवरी को जारी किया गया.  

Overview MP RSK Class 5th and 8th Time table 2022

Category MPRSK Board Exam 2022
Board Name Rajyshiksha kendr bhopal
Session 2021-22
Exam Date 21 March 2022
Exam Name MP RSK Board Exam 
5th & 8th Time Table 2022 Date 21 Fab
MPBSE 8th Exam Admit Card 2022 Coming Soon 
Board Official Site http://mprsk.com

MP RSK Class 5th Time Table 2022 

कक्षा 5th की होने वाली मुख्य परीक्षा 2022 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जो की 21 मार्च से शुरू हो जायेगी और अप्रैल तक चलेगी सभी छात्रों को परीक्षा देना अनिवार्य होगा.

MP RSK Class 8th Time Table 2022 

कक्षा 8th की होने वाली मुख्य परीक्षा 2022 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जो की 21 मार्च से शुरू हो जायेगी और अप्रैल तक चलेगी सभी छात्रों को परीक्षा देना अनिवार्य होगा.
Mprsk TIME TABLE 2022 Class 5th and 8th

Board Exam Preparation Tips (Class 5th and 8th Time Table 2022)

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5 और 8 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है अब आपको एग्जाम में अच्छा स्कोर करने की लिए कुछ बातों का ध्यान रखना है.
  1. प्रतिदिन सभी विषयों का अध्ययन करें।
  2. बेहतर परिणाम के लिए स्टडी शेड्यूल बनाएं।
  3. महत्वपूर्ण सूत्रों, प्रमेयों, परिभाषाओं और समीकरणों के संक्षिप्त नोट्स बनाएं और इन्हें दैनिक आधार पर संशोधित करें।
  4. प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे के लिए अपने अध्ययन कार्यक्रम को प्राथमिकता दें।
  5. गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन और हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी जैसे विषयों पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, इसलिए हर दिन कम से कम 2-3 घंटे का अध्ययन करें।
  6. बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें। आम तौर पर, थोड़ा आराम करने के लिए 10-15 मिनट का ब्रेक काफी अच्छा होता है।
  7. स्वस्थ और दिमागी भोजन पर नाश्ता करें। ताजा और स्वस्थ भोजन आपको पूरे दिन ऊर्जावान बनाए रखेगा और इस तरह आप बेहतर दक्षता के साथ प्रदर्शन कर सकते हैं।
  8. खूब पानी पिएं, हाइड्रेटेड रहने के लिए और ताजा महसूस करने के लिए दिन में कम से कम 6-8 लीटर पानी पिएं।
  9. परीक्षा के दौरान सकारात्मक रहें।

Leave a Comment