सत्र 2022-23 बी.एड पंजीयन हेतू महत्वपूर्ण दस्तावेज
1.10th की अंकसूची छायाप्रति
2.12th की अंकसूची छायाप्रति
3. स्नातक(UG) समस्त वर्ष /सेमेस्टर की अंकसूची की छायाप्रति
4.स्नातकोत्तर(PG)समस्त सेमेस्टर की अंकसूची की छायाप्रति
5.जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति (SC/ST/ OBC)
6.आय प्रमाणपत्र की छायाप्रति(SC/ST/ OBC)
7.निवासी प्रमाणपत्र की छायाप्रति
8.आधारकार्ड की छायाप्रति
09.समग्र आईडी की छायाप्रति
नोट:-
1. समस्त दस्तावेज क्रमानुसार ही जमाए I
2.अपनी नवीनतम फोटो अवश्य लाये l
3. समस्त दस्तावेजो की फोटोकॉपी 02 सेट में लाये
4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद समस्त दस्तावेज ओरिजनल साथ रखे निर्धारित हेल्प सेंटर पर सत्यापन होगा तभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
B.Ed. Counselling Schedule & Rule Book
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएवीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड और बीएड (अंशकालीन-तीन वर्षीय) में आनलाइन प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन पंजीयन 17 मई से शुरूहोंगे।
- इस बार एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीन चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी।
- सभी पाठ्यक्रमों के 17 से 21 मई तक आनलाइन पंजीयम होंगे।
- इसके बाद दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन 15 से 23 मई तक होगा।
- दूसरे चरण के लिए पंजीयन 26 मईसे एक जून तक और
- तीसरे चरण के लिए आवेदन 7 से 13 जून तक होंगे।
- यह पूरी प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी।
प्रदेश के 650 बीएड कालेजों में करीब 65 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार भी मेरिट के आधार पर बीएड व एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश होंगे। पिछले दो साल से कोविड के कारण बीएड पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश हो रहे है। इससे पहले प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होते थे।
MP B.Ed. एडमिशन 2022 FAQs:
How can I apply for MP B.Ed. 2022 ?
दोस्तों यदि आप बी एड में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है मेरिट के आधार पर आपको प्रवेश मिल जायेगा.
What would be the mode of the exam?
यदि आप बी एड में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जायेगा इसके लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं देना है
बीएड की फीस कितनी रहेगी
आपको 16000 से 20000 रुपये तक पैर सेमेस्टर पे करना पड़ेगा .
क्या इस प्रोग्राम में स्कॉलरशिप मिलती है
हां,