JNVST Admit Card 2022 Class 6th | Download Navodaya Vidyalaya 6th Class Admit Card

Join

प्रिय छात्रों नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6th में प्रवेश के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है जिसे आप JNVST की ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Navodaya Vidyalaya 6th Class Admit Card (JNVST Admit Card 2022 Class 6th) डाउनलोड करने का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है.

Navodaya Admit Card 2022 – NVS द्वारा नवोदय विद्यालय की Class 6th में Admission के लिए आयोजित होने वाली Entrance Exam की Exam Date निर्धारित कर दी है, जिसके अनुसार परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी.

Details : Class 6th JNVST Download Admit Card 2022

Organizer name Navodaya Vidyalaya Samiti
Name of the Exam Javahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST)
Academic Session 2022-2023
Class 6th Class
Article Category Admit Card
JNVST Class 6 Exam Date 2022 30th April 2022 (Tentative)
Release Date of Navodaya Vidyalaya Admit Card April 2022
Result Release Date Jun 2022
Official Website navodaya.gov.in

JNVST Admit Card 2022 ( Download Navodaya Vidyalaya 6th Class Admit Card )

प्रिय छात्रों आपको बता दे की इस वर्ष नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया जायेगा इससे पहले परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती थी। इस वर्ष, Navodaya Vidyalaya चयन परीक्षा केवल एक चरण में आयोजित की जाएगी।  जो छात्र JNVST  कक्षा 6th हॉल टिकट डाउनलोड करने की इंतजार कर रहे हैं, वे हाल टिकट डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा में आवेदकों को एडमिट कार्ड ले जाना होगा। अन्यथा आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते है. 

Navodaya Vidyalaya Class 6 Admit Card 2022 Release Date

JNVST  नवोदय विद्यालय आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 को पूरी हो गई थी और कक्षा 6 के लिए JNVST  प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है । प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली है। आपको Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन मोड या किसी अन्य मोड के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं दिया जायेगा। तो, छात्रों की जिम्मेदारी एडमिट कार्ड जनरेट करना है। आप सभी को निश्चित समय अवधि ने ही JNVST  कक्षा 6 हॉल टिकट 2022 जनरेट करना होगा। जिससे आप एग्जाम में बैठ सके.

How To Download Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Admit Card 2022?

प्रिय छात्रों यदि आप Navodaya Vidyalaya 6th Class Admit Card डाउनलोड करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए Registration Number तथा जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले आपको(JNVST) नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  • साइट की होम स्क्रीन पर, आपको एडमिट कार्ड के नाम के साथ एक लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये. 
  • अब आपको STUDENT LOGIN पेज दिखाई देगा. 
  • आपको यहाँ Registration Number,Date Of Birth भर कर captcha डालना है.
  • इसके बाद आपको sing in बटन पर क्लिक करना है आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जायेगा जिसका आप प्रिंट ले सकते है या सेव कर सकते है.

Exam Pattern : Navodaya Vidyalaya 6th Class Admit Card

  • प्रश्न पत्र में MCQs (बहुविकल्पीय प्रश्न) शामिल हैं।
  • समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) यानी सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी।
  • प्रश्न पत्र में 100 अंकों के 80 प्रश्न होंगे।

Subjects Time Duration Total No of Questions Total Marks
Mental Ability Test 60 minutes 40 50
Arithmetic Test 30 minutes 20 25
Language Test 30 minutes 20 25
Total 2 hours 80 100












Leave a Comment