MP Scholarship Portal 2.0 (एमपी छात्रवृत्ति योजना) 2022
MP Online Scholarship Form | MP Scholarship Portal Login Registration | Madhya Pradesh Scholarship Portal 2.0 | MP Scholarship Track Status
नमस्कार दोस्तों मध्यप्रदेश में पढ़ने वाले सभी कॉलेज के छात्र जिसमे टेक्निकल और नॉन टेक्नीकल सभी को स्कालरशिप प्रदान करने के लिए MP Scholarship Portal 2.0 की शुरुवात की गई कॉलेज के छात्र जो की रिजर्व कैटिगिरी जिसने खास कर ST / SC / OBC के स्टूडेंट आते है जिनको शासन की तरफ से प्रतिवर्ष स्कालरशिप प्रदान की जाती है ऐसे छात्र जो 12th पास कर आगे पढाई जारी रखना चाहते है और जिनके पास पैसे का आभाव है उनको तुरंत आवेदन करना चाहिए।
दोस्तों आपको बता दे की एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल है जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जाता है। एमपी स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 के नाम से छात्रों के बीच भी लोकप्रिय, यह एक वन-स्टॉप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां एमपी के छात्र एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य श्रेणियों के लिए उपलब्ध सभी छात्रवृत्तियां का लाभ ले सकते हैं। यह पोर्टल विशेष रूप से मध्य प्रदेश के आदिवासी छात्रों या स्थायी निवासियों के लिए पोस्ट-मैट्रिक स्तर की छात्रवृत्ति को सूचीबद्ध करता है। एमपी छात्रवृत्ति पोर्टल छात्रों को छात्रवृत्ति की जानकारी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आसान सुविधा प्रदान करता है। scholarship portal 2.0 पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को कही जाने की जरुरत नहीं है वे अपने मोबाइल से कर सकते है और प्रिंट आउट कॉलेज में जमा करना होता है इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है.
Types of Madhya Pradesh Scholarship 2.0 portal Scheme (मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के प्रकार)
Post Matric Scholarship Scheme (पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना)
- मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन योजना)
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना [ओबीसी छात्र]
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना [एससी छात्र]
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना [एसटी छात्र]
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी (MMVY) योजना (MMVY)
Awas Sahayata Scheme (आवास सहायता योजना)
- आवास सहायता योजना [एससी छात्र]
- आवास सहायता योजना [एसटी छात्र]
- श्रम कल्याण शैक्षिक छात्रवृति योजना
- गांव की बेटी योजना
- प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना
- विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना
Other Scholarship Schemes(अन्य छात्रवृत्ति योजनाएं)
- M.P. विकलांग छात्रों के लिए उFees, subsistence allowance, transport allowance scheme / DIVYANG छात्रवृत्ति योजना
- पीएचडी अनुसंधान के लिए छात्रवृत्ति [केवल उच्च शिक्षा विभाग]
- लड़कियों के लिए यातायात वित्तीय सहायता
- महर्षि वाल्मीकि योजना
- आईटीआई सामान्य / ओबीसी छात्र छात्रवृत्ति योजना
- मेरिट छात्रवृत्ति योजना
- पीईटीसी नि:शुल्क प्रशिक्षण योजना
MP Scholarship Portal 2.0 Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)
Registration Process for MP Scholarship 2.0 (पंजीकरण प्रक्रिया)
- सबसे पहले आपको एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इन दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें और चेकबॉक्स को चेक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको अपना ईकेवाईसी पूरा करना होगा। ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
- सभी विवरण भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन दबाएं। इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
MP Scholarship 2.0 : Process To Check Application Status
- Track Your All Scholarship Application(s) / Activities
- Track Post Matric Scholarship Application Status
- Track MMVY Scholarship Application Status
- Track MMJKY Scholarship Application Status
- Track Awas Sahayta Application Status
- Track Gaon ki beti / Pratibha Kiran /Vikramaditya Yojna Application Status
- District wise Details of Students who Updated their Digital Caste Certificates
How to mp scholarship 2.0 kyc | aadhaar kyc update online
कृपया ध्यान दें, e-KYC आप अपने स्वयं के मोबाइल / सीएससी(नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र)/KIOSK/अथवा जहां भी ये सुविधा हो, कर सकते हैं !
इस पेज के माध्यम से आप अपने आधार नंबर से e-KYC कर सकते हैं ! कृपया ध्यान दें कि e-KYC दो प्रकार से कर सकते हैं,
अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी.(One Time Password) के माध्यम से
बायो-मेट्रिक के माध्यम से.
- Applicant ID :
- Confirm Applicant ID :
- Enter D.O.B. :