How to join NDA after 12th : कक्षा 12 के बाद NDA कैसे ज्वाइन करें

Join

How to join NDA after 12th, how to join nda,how to join indian army after 12th,how to join nda after 12th,how to join indian army,how to join army,how to join nda after 12th arts,how to join nda after 12th in hindi,nda after 12th,ways to join indian army,join army after 12th,nda after 12th science,how to join nda

प्रिय छात्रों 12th के बाद यदि आप भारतीय रक्षा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रक्षा क्षेत्र में करियर सबसे सबसे अच्छा माना जाता है इसमें प्रवेश अकादमी (NDA) की परीक्षा देकर लिया जा सकता है जिसके लिए छात्रों को 12th के बाद DNA परीक्षा की तैयारी करना चाहिए प्रिय छात्रों दसवीं और 12वीं के बाद NDA परीक्षा की आप तैयारी कर सकते है.भारत के डिफेंस सेक्टर में ज्वाइन करके हम रक्षा और सेवा में अपना योगदान दे सकते है. हमें आज भी उन लोगों पर गर्व होता है जो अपनी जिंदगी में भारत की रक्षा और सेवा करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम एनडीए की तैयारी कैसे करें (NDA pariksha ki taiyari kaise karen) जिससे कि आपका सिलेक्शन भारत के थल सेना वायु सेना या नेवी किसी एक डिफेंस सेक्टर में हो पाए बताने वाले है. 

Detailed information about NDA exam 2022

NDA की एग्जाम यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग)  द्वारा साल में दो बार कराई जाती है। NDA परीक्षा को 2 भागो में विभाजित किया गया है जिसमें एक परीक्षा  ऑफ़लाइन और दूसरा एसएसबी साक्षात्कार शामिल है। दोनों चयन चरणों में क्वालिफाइड होने वाले स्टूडेंट राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला में शामिल होंगे, जहां वे 3 साल के कोर्सको पूरा करते हैं। वायु सेना के कैडेटों को 18  माह के लिए उड़ान का प्रशिक्षण दिया जाता है। एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद में, उम्मीदवारों को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर अनंतिम कमीशन दिया जाता है। छह महीने के आगे के प्रशिक्षण सफलता पूर्वक करने के बाद, उम्मीदवारों को स्थायी कमीशन अधिकारी पद मिलता है। NDA परीक्षा देने की तैयारी करने वाले छात्रों को इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है 

Education : NDA Eligibility Criteria NDA की पात्रता के लिए मापदंड

NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट कक्षा 10 वीं  में भौतिकी और गणित बिषय के साथ अध्ययन किया हो और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा  में पीसीएम में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए होंगे।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग के लिए: स्टूडेंट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड  से 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना जरुरी है.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौसेना विंग और भारतीय नौसेना अकादमी में 12 कैडेट प्रवेश योजना के लिए: स्कोटूडेंट स्कूल शिक्षा के 10+2 पैटर्न में 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी .
NDA की पात्रता मानदंड: आयु सीमा
आवेदन करने वाले स्टूडेंट की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 16.5 से 19 वर्ष तक होना चाहिए.
DNA की परीक्षा में सम्मलित होने वाले वाले छात्रों को किसी कंडीशन में धर्म का कोई आरक्षण नहीं दिया जायेगा.
NDA (1) के लिए स्टूडेंट, जिनका जन्म 2 जुलाई 2002 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं हुआ है, ऐसे स्टूडेंट आवेदन कर सकते है. 
NDA (2) 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2003 से 1 जनवरी 2006 के बीच होना जरुरी है. 

NDA exam pattern

एनडीए की लिखित परीक्षा के दो पेपर होते हैं। जो स्टूडेंट लिखित परीक्षा पास कर लेते है उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा में पेपर 1 गणित का होता है तो वहीं पेपर 2 जनरल एबिल्टी टेस्ट होता है। कुल 900 अंक का पेपर होता है जिसमें से पेपर 1 मैथ्स 300 अंक का तो वहीं पेपर 2 जीएटी 600 अंक का पेपर होता है। एनडीए की लिखित परीक्षा का सिलेबस सीबीएसई 12वीं के सिलेबस के समान होता है।
अंको का विभाजन इस प्रकार होता है-
जनरल इंग्लिश- 50- 200
फीजिक्स- 25- 100
केमेस्ट्री- 15- 60
जनरल साइंस- 10- 40
हिस्ट्रीए फ्रीडम मूवमेंट- 20- 80
ज्योग्राफी -20- 80
करेंट अफेयर्स -10- 40

NDA Eligibility Criteria: Physical Fitness

NDA के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट को शारीरिक फिटनेस से संबंधित कुछ मापदंड को भी पूरा करना जरुरी होता है । उन्हें वैक्स (कान), विचलित नाक सेप्टम, हाइड्रोसील / फिमोसिस, अधिक वजन / कम वजन की स्थिति, अंडर साइज चेस्ट, पाइल्स, टॉन्सिलिटिस, गाइनेकोमास्टिया और वैरिकोसेले जैसी किसी भी स्वस्थ्य समस्या से मुक्त होना चाहिए.

NDA Application Form 2022

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में 400 रिक्त पद के लिए एनडीए भर्ती परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे है. एनडीए (1) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 दिसंबर 2021 को शुरू हो चुके है और 11 जनवरी 2022 आप आदेवन कर सकते है. 

Country India
Examination National Defence Academy (1)
Examination Conducting Body Union Public Service Commission
NDA Examination Fee ₹100/-
Application Form Start Date 22 December 2021
Application Form Last Date 11 January 2021
Application Withdrawal Date 18 January 2022 – 24 January 2022
Admit Card
Three Week Before The Exam Date (Tentative)
Examination Date 10 April 2022
Official Website upsc.gov.in

National Defence Academy
Post Male Female Total
Navy 39 3 42
Air Force 114 6 120
Army 198 10 208
Naval Academy (10+2 Cadet Entry Scheme)
30 0 30
Total 400

NDA (1) 2022 Examination Centers

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (1) 2022 निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
  • अगरतला
  • गाज़ियाबाद
  • पणजी (गोवा)
  • आगरा
  • गोरखपुर
  • पटना
  • अजमेर
  • गुडगाँव
  • पोर्ट ब्लेयर
  • अहमदाबाद
  • ग्वालियर
  • प्रयागराज (इलाहाबाद)
  • आइजोल
  • हैदराबाद
  • पुदुचेरी
  • अलीगढ़:
  • इंफाल
  • पुणे
  • अल्मोड़ा (उत्तराखंड)
  • इंदौर
  • रायपुर
  • अनंतपुर (आंध्र प्रदेश)
  • ईटानगर
  • राजकोट
  • औरंगाबाद
  • जबलपुर
  • रांची
  • बेंगलुरु
  • जयपुर
  • संबलपुर
  • बरेली
  • जम्मू
  • शिलांग
  • भोपाल
  • जोधपुर
  • शिमला
  • बिलासपुर
  • जोरहाटी
  • सिलीगुड़ी
  • चंडीगढ़
  • कोच्चि
  • श्रीनगर
  • चेन्नई
  • कोहिमा
  • श्रीनगर (उत्तराखंड)
  • कोयंबत्तूर
  • कोलकाता
  • ठाणे
  • कटक
  • कोझिकोड (कालीकट)
  • तिरुवनंतपुरम
  • देहरादून
  • लेह
  • तिरुचिरापल्ली
  • दिल्ली
  • लखनऊ
  • तिरुपति
  • धारवाड़
  • लुधियाना
  • उदयपुर
  • दिसपुर
  • मदुरै
  • वाराणसी
  • फरीदाबाद
  • मुंबई
  • वेल्लोर
  • गंगटोक
  • मैसूर
  • विजयवाड़ा
  • गया
  • नागपुर
  • विशाखापत्तनम
  • गौतमबुद्ध नगर
  • नवी मुंबई
  • वारंगल

एनडीए परीक्षा आवेदन पत्र 2022 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

How To Apply For The NDA (1) Application Form 2022-23

प्रिय छात्रों यदि आप DNA Application form 2022-23 के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है.
  • एनडीए एप्लीकेशन फॉर्म 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको  लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.nic.in पर विजिट करना होगा.
  • संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन करने का आप्शन दिखाई देगा.
  • इस विकल्प पर टैप करने के बाद आपको एक webpage पर भेज दिया जाएगा जहां आपको एक विकल्प दिखाई देगा “विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन” विकल्प पर क्लिक कीजिये.
  • अबआप एक वेबपेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आपको क्रमशः दो विकल्प मिलेंगे “भाग I / भाग- I के लिए यहां क्लिक करें” और भाग II / भाग- II के लिए यहां क्लिक करें। “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I)/संगठन के दाहिनी ओर के कॉलम पर क्लिक करें।”
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद बाद आपको इसका प्रिंट ले लेना है.

Leave a Comment