GFMS Portal : Honorarium Bill Preparation (Onwards Oct 2023) : बड़ा हुआ मानदेय अब अक्टूबर से

Join

GFMS Portal : Honorarium Bill Preparation (Onwards Oct 2023) : हेल्लो फ्रेंड्स यदि आप मध्यप्रदेश के किसी सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे है तो आपको पता होगा की आपके आपके मानदेय को बड़ा दिया गया है. जिसके अनुसार अब आपको वर्ग-01 के अतिथि शिक्षक को 9000 रुपये के बजाय 18000 रुपये, वर्ग-02 के अतिथि शिक्षकों को 07 हजार के बजाय 14 हजार और वर्ग-03 को 5000 रुपये से बढ़कर 10000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। 

2 सितम्बर को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में मुख्यमंत्री जी के द्वारा अतिथि शिक्षक की महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमे वेतन वृध्दि सहित कई अन्य मुद्दों पर बाते की गई थी. MP Guest Teacher- अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी लेकर 29 सितम्बर को आदेश जारी कर दिया गया.

gfms portal : Honorarium Payment Management System अब नए रेट से बिल बनना शुरू

अब नए रेट से बिल बनना शुरू हो चूका है यदि आप किसी कारण से माह में अनुपस्थित रहते है तो क्या आपका वेतन काटा जायेगा आपका बिल किस आधार पर तैयार किया जायेगा यदि आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे.

अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी

आपके मन में यह सवाल जरुर आता होगा की आखिर बिल किस आधार पर बनेगा | यदि आप किसी कारण से माह में अनुपस्थित रहते है तो आपका बिल कैसे बनेगा –

  1. यदि आप पुरे महीने स्कूल में उपस्थित रहते हो तो आपको पूरा मानदेय दिया जायेगा.
  2. यदि आप किसी कारण से माह में अनुपस्थित  रहते हो तो आपका वेतन काटा जायेगा माह में अनुपस्थित दिवस डालने की सुविधा portal पर रहेगी जिसके आधार पर आपका विल बना दिया जायेगा.
  3. यदि आप स्कूल नहीं जाते तो लगभग वर्ग 1 का 600 रुपये, वर्ग 2 का 466 रुपये और वर्ग 3 लगभग 333 रुपये काटा जायेगा हालाकि यदि महीने में 30 दिन से कम है तो आपको कुछ फायदा मिल सकता है.

Read Also : MP NEWS- अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी

MP Guest Teacher- अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी

अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए है जिसका फायदा सभी वर्ग के अतिथि शिक्षको को मिलने वाला है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने इस आदेश को जारी दिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसी महीने की शुरुआत में राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने की घोषणा की थी. 

232. आदेश अतिथि शिक्षकों के मानदेय वृद्धि के संबंध में

अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के आदेश जारी- अब कितना वेतन मिलेगा

सीएम शिवराज ने 02 सितंबर को आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में अतिथि शिक्षकों के लिए में कुछ और घोषणाएं की थीं जिसमे कहा था कि अब अतिथि शिक्षकों के लिए महीने के लिए नहीं बल्कि साल भर के लिए अनुबंध होगा। साथ ही महीने की निश्चित तारीख को वेतन दिया जायेगा आपको बता दे की 3/102018 को अतिथि शिक्षक के मानदेय में वृध्दि की गई थी इसके बाद अब की जा रही है – 

क्रमांक वर्ग वर्तमान पहले
1. 1 18 हजार 9 हजार
2. 2 14 हजार 7 हजार
3. 3 10 हजार 5 हजार

 

Tags – atithi shikshak portal,shikshak bharti pariksha gk,mp atithi shikshak salary,new bharti arthiti,mp atithi shikshak niyamitikaran 2020,athiti shikshak bharti |,mp atithi,new bharti athiti shikshak 2018 | new bharti,mp bharti new,satish sharma,mp bharti 2018,gram panchayat,pfms me vendor ka payment kaise kare,sarkari naukari,new bharti g2018,atithi shikshak niyamitikaran 2020,madhya pradesh shikshak vetan salary,mp atithi shikshak,mp athiti shikshak

 

Leave a Comment