Epravesh mponline 2021 – Online College Admission Process For UG And PG courses

 MP online admission for UG,PG and B.ed Courses 

नमस्कार दोस्तों इस वर्ष 2021 में क्लास 12th का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित हुआ इसके बाद 1 अगस्त से कॉलेज में एडमिशन का प्रोसेस शुरू हो गया आपको बता दे की यदि हम UG कोर्सेज जैसे BA,Bsc,B.com और PG कोर्सेज में MA,MSC,M.com में एडमिशन लेना चाहते है तो हमें epravesh mponline के माध्यम से पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा जिसमे हमें अपनी जानकारी ऑनलाइन दर्ज करना होगा. यदि हम डिटेल्स में जानना चाहते है तो हायर एजुकेशन द्वारा रूल बुक जारी कर दी गई है.

Roll Book – Download 

UG/PG कोर्सेज में ऑनलाइन ई-प्रवेश कैसे ले – 

1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Misconduct Details, 7. Upload Document, 8. Print Preview, 9. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 10. Choice Filling.
5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
11. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
epravesh mp online – समय सारणी विवरण

Online Admission – 

सं.क्र. एप्लीकेशन का नाम / विवरण आरंभ तिथि समाप्ति तिथि
1 New Registration Form Under Graduate 01 Aug 2021 12 Aug 2021
2 Fill/Pay UnPaid/Lock Registration Form 01 Aug 2021 12 Aug 2021
3 Registration / Choice Filling / Verification Receipt 01 Aug 2021 14 Aug 2021
4 Edit Registration – (for Error correction sent by the help center) 01 Aug 2021 14 Aug 2021
5 Choice Filling (Only Registered Candidate) 01 Aug 2021 12 Aug 2021
6 Edit Choice Filling (for Error correction sent by the help center) 01 Aug 2021 14 Aug 2021
Join

First Round Application Time Table 

सं.क्र. एप्लीकेशन का नाम / विवरण आरंभ तिथि समाप्ति तिथि
1 Registration (First Round) 01 Aug 2021 12 Aug 2021
2 Choice filling (First Round) 01 Aug 2021 12 Aug 2021
3 Document Verification (First Round) 02 Aug 2021 14 Aug 2021
4 Edit Registration (First Round) 01 Aug 2021 14 Aug 2021
6 Print Allotment Letter (First Round) 20 Aug 2021 25 Aug 2021
7 Online Fee Submission (First Round) 20 Aug 2021 25 Aug 2021


epravesh mponline – Candidate Utilities

1. Know Your Applicant ID – जब हम इस लिंक पर क्लिक करते है तो हमें 
epravesh mponline

पेज दिखाई देता है जिस पर हम 

Full Name
FULL NAME
Date Of Birth
Date of Birth (dd/mm/yyyy)
Father Name
FATHER NAME
Mother Name
डालकर अपना Applicant ID नंबर जान सकते है . 
2. Forgot Password – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय हम अपना पासवर्ड भूल गए तो मोबाइल otp द्वारा नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते है . 
epravesh mponline
3. Track Candidate Status – अपना एप्लीकेशन और जन्म दिनांक डालकर Applicant Status देख सकते है .
ई प्रवेश
4. Change Password – यदि हम अपना पासवर्ड बदलना चाहे तो आवेदन क्रमांक,जन्मदिनांक और मोबाइल नंबर डालकर बदल सकते है. 
Epravesh mponline 2021

5. Create Password – यदि हम अपना पासवर्ड बनाना चाहे तो आवेदन क्रमांक,जन्मदिनांक और मोबाइल नंबर डालकर बना सकते है. 

e-प्रवेश
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया – 2021-22 ई-प्रवेश लेते समय हमें होम पेज पर बहुत सारी लिंक मिलते है जिससे हम 
1. Eligibility – Course Eligibility
Eligibility for UG Courses after 12th
Eligibility for PG Courses after UG
2. under Graduate
Registration for UG Courses after 12th
Such as B.A., B.Sc.,B.Com.,B.A.LLB etc.
3. Post Graduate
Registration for PG Courses after UG
Such as M.A., M.Sc.,M.Com.,LLB,LLM,B.Lib etc.
4. UePravesh Student Promotion
Student Promotion for UG/LL.B. (Second / Third / Fourth / Fifth Year)
Student Promotion for PG (Final Year)
5. College and Courses
Search College Code, Course Code and Eligibility
6. One Step Up
Registration for Govt. School Teacher
Under Graduate One Step Up
Post Graduate One Step Up
7. College Profile
College Profile (Govt/ Private/ Autonomous/ Aided), Dashboard/Status, Course and Mapping college list.
8. eClass Monitoring System
eClass is learning utilizing electronic technologies to access educational curriculum outside of a traditional classroom
9. University
University List 
आदि डिटेल्स जान सकते है . 

Leave a Comment