कोरोना को लेकर आज की मीटिंग 12वीं तक के सभी स्कूल बंद
Today live meeting on corona MP School Classed – नमस्कार दोस्तों कोरोना को लेकर आज की मीटिंग का फैसला आ चूका है जिसमे कक्षा 1 से 12 तक स्कूल को 31 जनवरी को बंद करने का फैसला लिया गया है दोस्तों आपको बता दे की कोरोना को लेकर आज मीटिंग होने वाली थी जो की आज संपन्न हो चुकी है कल आदेश के अनुसार कोरोना को लेकर आज मीटिंग होने वाली थी जो की live होना था मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। 20 जनवरी से प्री-बोर्ड टेक होम एग्जाम होंगे। यानी पेपर घर से हल करना होगा। सभी तरह के मेले और रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है।
आज की मीटिंग में फैसले CM ने ये फैसले भी लिए
Today live meeting on corona में क्या कहा cm ने जाने
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे | सभी प्रकार के मेले चाहे वाणिज्यक हो या धार्मिक मेलो पर प्रतिबंध रहेगा | कोई जुलूस और रैली, राजनीतिक या सामाजिक सभा भी प्रतिबंधित रहेगी : CM
Order MP School Classed : स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में वीकली कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (7 से 13 जनवरी 2022) सबसे ज्यादा उज्जैन की है।
जिले | वीकली पॉजिटिविटी रेट |
उज्जैन | 36.66% |
भोपाल | 15.10% |
शहडोल | 13.58% |
ग्वालियर | 12.80% |
जबलपुर | 12.71% |
इंदौर | 11.01% |
सागर | 10.04% |
Meeting LIVE में क्या कहा गया
Meeting LIVE : Order MP School Classed – दोस्तों आपको बता दे कक्षा 10 और 12 के होने वाले प्री बोर्ड एग्जाम अब घर से ही होंगे साथ ही कक्षा 1 से 8 तक होने वाले प्रतिभा पर्व को भी केंसिल कर दिया गया है
क्या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाया जाएगा रिजल्ट
यदि बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई तो क्या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट तैयार की जाएगी? बता दें कि यदि संक्रमण का खतरा कम नहीं होता और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती गई तो बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो पाएगी। ऐसे में सरकार को बच्चों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही तैयार करना होगा .