Class 12th Physics vvi Objective MCQ Question किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optics And Optical Instruments)

 किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optics And Optical Instruments)

Objective MCQ Question


Join




1. प्रकाश तन्तु संचार किस घटना पर आधारित है 

(A) सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) प्रकीर्णन

(C) विवर्तन 

(D) अपवर्तन 

Answer ⇒ A

2. एक वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण को……. कोण झुका कर रखना होता है।

(A) 60°

(B) 90°

(C) 120°

(D) 30°

Answer ⇒ B

3. किस दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब हमेशा छोटा एवं आभासी दिखाई पड़ता है?

(A) समतल 

(B) उत्तल

(C) अवतल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

4. तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान : 

(A) घटता है 

(B) बढ़ता है

 (C) अपरिवर्तित रहता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

5. एक पतले लेंस को जब 1.6 अपवर्त्तनांक वाले द्रव में डुबाया जाता है, तब लेंस नहीं दिखाई पड़ता है। लेंस का अपवर्त्तनांक : 

(A) 1.6

(B) 0.8

(C) 3.2

(D) अनंत

Answer ⇒ D

6. दो समतल दर्पण के बीच में एक वस्तु को रखा गया है। यदि दर्पणों के बीच का कोण 60° हो तो महत्तम प्रतिबिम्बों की संख्या होगी: 

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 6

Answer ⇒ C

7. इनमें से किस जोड़ों के लिए क्रांतिक कोण न्यूनतम होगा : 

(A) पानी-हवा

(B) काँच-पानी 

(C) काँच-हवा

(D) काँच-काँच

Answer ⇒ C

8. प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, इसका तरंगदैर्घ्य : 

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) नहीं बदलता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

9. -1.5D एवं +2.5D क्षमता के दो लेंस सम्पर्क में रखे गये हैं। इस संयोजन की फोकस दूरी होगी: 

(A) 1 m

(B) 5 m

(C) 10 m

(D) 20 m

Answer ⇒ A

10. एक खगोलीय दूरबीन की लम्बाई 16 cm है और इसकी आवर्धन क्षमता 3 है। लेंसों की फोकस दूरियाँ होंगी :

(A) 4 cm, 12 cm

(B) 4 cm, 8 cm 

(C) 4 cm, 2 cm

(D) 8 cm, 4 cm

Answer ⇒ A

11. एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है। इसकी फोकस दूरी:

(A) बढ़ जाएगी

(B) घट जाएगी

(C) अचर रहेगी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

12. एक प्रकाश किरण काँच (अपवर्तनांक – 5/3) से पानी में अपवर्तनांक (4/3) में जा रही है। क्रांतिक कोण होगा :

(A) sin-1(1/2)

(B) sin-1(4/5)

(C) sin-1(5/6)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

13. किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?

 (A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) बैंगनी

Answer ⇒ D

14. काँच के लिए किस रंग का अपवर्तनांक अधिक होता है?

 (A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) बैंगनी

Answer ⇒ D

15. किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) बैंगनी

Answer ⇒ A

Leave a Comment