Class 10th Math ( बहुपद ) Objective Question 2022 | Class 10 Math Objective Question 2022

 Class 10th Math ( बहुपद ) Objective Question 2022

Join

class 10th math objective question 2021 – क्लास 10th गणित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2021 class 10th math objective question in hindi | बहुपद 10th class math objective questions in hindi | 
1. चर x के बहुपद p(x) में x की निम्न में से कौन-सी घात बहुपद की घात कहलाती है:
(a) निम्नतम घात
(b) उच्चतम घात
(c) समस्त घातों का योग
(d) घातों का अन्तर
2. द्विघात बहुपद में बहुपद की घात होगी :
(a) 1
(b) 2
(c)3
(d) अनन्त
3. द्विघात बहुपद ax2 + bx + c के शून्यकों का योगफल होता है :
1. b/a
2. a/b
3. –b/a
4. –a/b
4. यदि किसी द्विघात बहुपद (k – 1)x2 + kx + 1 का एक शून्यक – 3 है तब k का मान होगा :
1. 4/3
2. -4/3
3. 2/3
4. -2/3
5. एक द्विघात बहुपद जिसके शून्यक -3 एवं 4 हैं होगा
1. x2-x+12
2. x2+x+12
3. x2/2-x/2-6
4. 2×2+2x-24
6. यदि किसी द्विघात बहुपद x2 + (a +1) x + b के शून्यक 2 एवं – 3 हों, तो :
(a) a = – 7, b = – 1
(b) a=5, b =-1
(c) a = 2 , b =-6
(d) a= 0, b = – 6.
7. – 2 एवं 5 शून्यक वाले बहुपदों की संख्या होगी :
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 3 से अधिक
8. एक त्रिघात (घन) बहुपद ax3+bx2+cx+d का एक शून्यक शून्य (0) है, तो दो अन्य शून्यकों का गुणनफल होगा :
1. -c/a
2.c/a
3. 0
4. -b/a
9. बहुपद 2×3 + 3×2+ 4x +5 के शून्यकों की अधिकतम संख्या होगी
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5
10. एक द्विघात (वर्ग) बहुपद x2 + 99x + 127 के शून्यक होंगे :
(a) दोनों धनात्मक
(b) दोनों ऋणात्मक
(c) एक धानात्मक तथा दूसरा ऋणात्मक
(d) दोनों समान
11. यदि किसी वर्ग (द्विघात) बहुपद ax2+bx+c,c=/ 0 के शून्यक समान हों, तब
(a) c एवं a के चिह्न विपरीत होंगे
(b) c एवं b के चिह्न विपरीत होंगे
(c) c एवं a के चिह्न समान होंगे
(d) c एवं b के चिह्न समान होंगे
12. यदि द्विघात बहुपद ax2+bx+c के शून्यक a और B हों, तो a.B का मान होगा :
a. c/a
b. a/b
c. -c/a
d. a/c

MCQ – Class 10th Math ( बहुपद ) Objective Question 2022

 

Leave a Comment