7 pro tips class 10 board exam 2024 : अच्छे अंक लाने के लिए

Join

7 pro tips class 10 board exam 2024 : प्रिय छात्रों यदि आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें इस बात को लेकर रहता होगा लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको class 10 board exam 2024 की तैयारी को लेकर कुछ टिप्स बताने वाले है जो आपको एग्जाम की तैयारी करने में सहायता करेगी. यदि आप भी इन टिप्स को जानना चाहते है टॉप इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे.

प्रिय छात्रों आपको बता दे की बोर्ड एग्जाम लोकल एग्जाम की अपेक्षा जल्दी कंडक्ट कराई जाती है क्योकि इन परीक्षाओ को बोर्ड द्वारा तय परीक्षा सेण्टर पर करना होता है और बहुत सारे स्कूल के स्टूडेंट साथ में एग्जाम देते है. साथ ही बोर्ड एग्जाम की कॉपी बोर्ड द्वारा निर्धारित सेण्टर पर पर चेक की जाती है इन सभी कार्य करने में काफी समय लगता है इस कारण बोर्ड जल्दी एग्जाम कंडक्ट करवाता है. यदि आप भी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो 7 pro tips class 10 board exam 2024 हम आपको बताने वाले है जो आपके स्कोर को काफी बड़ा देगा.

class 10 board exam 2024

7 pro tips class 10 board exam 2024 For Exam Strategies & Subject-Wise Preparation

यदि आप भी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे या करने वाले हो तो आपके लिए कुछ खास टिप्स जिसे आप फॉलो कर सकते है और अपनी एग्जाम में अच्छे अंक ला सकते है basically बोर्ड परीक्षा आपके लिए तनाव पूर्ण हो सकती है लेकिन कुछ गलतियाँ जिससे बच कर आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते है.-

  1. Procrastination (देरी से पढाई शुरू करना )– यदि आप बोर्ड एग्जाम की अच्छे अंक लाना चाहते है अभी से ही बिना देरी किये पढाई शुरू कर दो साथ है आपको परीक्षा के अंत तक पढना है. जिसके लिए आपको एक अच्छा टाइम टेबल बनाना है और उसके अनुसार पढना है.
  2. Lack of Time Management ( समय प्रबंधन का अभाव )– बोर्ड एग्जाम की तैयारी में अक्सर देखा गया है की एक विषय पर बहुत अधिक समय खर्च करना और दूसरों की उपेक्षा करना ये गलतियाँ स्टूडेंट करते है आपको ऐसी गलती नहीं करना है आपको एक अच्छा टाइम टेबल बनाना है जिसमे सरल बिषय में कम समय और जो बिषय आपको कठिन लगता है उसे अधिक समय देना होगा.
  3. Skipping Important Topics (महत्ब्पूर्ण टॉपिक्स को छोड़ना ) – कुछ टॉपिक्स आपको कठिन या कम दिलचस्प लगते है आप उन्हें छोड़ देते है और यदि वे एग्जाम में पूछ लिये जाते है तो आप उन्हें हल नहीं कर सकते है जो कही न कही आपके स्कोर को कम कर सकता है. आपको सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर करना है यदि आपको कोई कठिनाई है तो आप शिक्षक किसी दोस्त का सहारा ले सकते है.
  4. Not Practicing Enough (पर्याप्त अभ्यास न करना )- यदि पर्याप्त अभ्यास नहीं करते है तो आपको बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने में समस्या आ सकती है इसी कारण बोर्ड भी परीक्षा से कुछ समय पहले सैम्पल पेपर जारी करता है जिसे स्टूडेंट हल कर ले सैम्पल पेपर हल करने से आपको बोर्ड एग्जाम में पेपर को हल करने में परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिलती है और आपके समय प्रबंधन और समस्या-समाधान कौशल में सुधार होता है।
  5. Ignoring Health(स्वास्थ्य की अनदेखी ) – आपको एग्जाम की तैयारी के साथ -साथ नींद, व्यायाम और उचित पोषण की उपेक्षा नहीं करना है क्योकि इससे आपका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है. आप सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार लें और किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधि व्यायाम करते रहे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने से आपकी एकाग्रता और समग्र कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  6. Not Reading Instructions Carefully (निर्देशों को ध्यानपूर्वक न पढ़ना ) – ये वह गलती है जो अक्सर हम एग्जाम हाल में करते है शब्द सीमा, प्रारूप और किसी विशिष्ट दिशानिर्देश का हमें ध्यान रखना चाहिए प्रश्न में उतना ही लिखे जितनी उसकी शब्द सीमा है यदि आप कम शब्द सीमा वाले प्रश्नों में अधिक समय लगाते हो तो आपके पास बड़े अधिक अंक वाले प्रश्न को हल करने का समय नहीं बचेगा.
  7. Being Overconfident or Underconfident ( अति आत्मविश्वासी या अल्प आत्मविश्वासी होना ) – किसी भी हाल में आपको या तो अपनी तैयारी को कम आंकना या अधिक आंकना नहीं चाहिए आपको अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए. अपनी तैयारी पर भरोसा रखें लेकिन अति आत्मविश्वास से बचें। परीक्षा के दौरान शांत और केंद्रित रहें। आपने जो काम किया है उस पर भरोसा रखें।

7 pro tips class 10 board exam 2024 : अच्छे अंक लाने के लिए याद रखें, तैयारी महत्वपूर्ण है. एक अध्ययन योजना विकसित करें, व्यवस्थित रहें, नियमित रूप से अभ्यास करें और अपनी भलाई का ख्याल रखें। यदि आप चुनौतियों का सामना करते हैं, तो अपने शिक्षकों या सहपाठियों से मार्गदर्शन लें।

Class 10th board exam 2024 : finally कब से शुरू होते है

प्रिय छात्रों यदि आप भी कक्षा 10 के स्टूडेंट है तो आपको पता होगा की आपके एग्जाम फरवरी से मार्च के बीच शुरू हो जाते है. बोर्ड द्वारा फाइनल परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते है बोर्ड द्वारा अक्सर सरल बिषय की परीक्षा शुरू में ली जाती है जिससे स्टूडेंट का कॉंफिडेंट बना रहे.

Leave a Comment