मध्य प्रदेश फ्री लेपटोप योजना : Laptop Distribution Scheme for Meritorious Students 2022

Join

प्रिय छात्रों जैसा की हम सभी जानते है कक्षा 12वीं के छात्रों को मध्यप्रदेश सहित कुछ राज्यों में free laptop yojana 2022 के तहत मुफ्त laptop दिया जाता है जिससे छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई free laptop yojana 2022 योजना के अन्तर्गत पच्चीस हजार रुपये की राशि सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है इस आर्टिकल में हम आपको फ्री लैपटॉप योजना की पूरी जानकारी जैसे पात्रता, आवश्क दस्तावेज,आवेदन कैसे करें सभी विस्तार से बताने वाले है. 

Overview : Free laptop yojana 2022 Madhya Pradesh  

Name of Scheme

Free Laptop Yojana 2022

Name of State

Madhya Pradesh

Started By

CM Shivraj singh chohan

Amount

25000/

Beneficiaries

Class 12th Students

Eligibility

Resident of MP and Marks above 85%

Laptop Description

Dual Core, Windows 10, 4GB RAM

Application Process

Online

Official Website

shiksha portal

Why mp free laptop scheme started 

हमारे देश में ऐसे कई प्रतिभाशाली छात्र है जिनकी आर्थिक स्तिथी अच्छी नहीं है जो की सरकारी स्कूल में पढ़ते है परन्तु होनहार है फ्री laptop योजना के तहत ऐसे सभी छात्रों जो पढने में अच्छे है जिनके मास्क 85 प्रतिशत से अधिक है सरकार ने उनके लिए free laptop yojana लांच की है अब सभी छात्र अपनी आगे की पढाई बिना किसी परेशानी के कर सकते है. दोस्तों हमने देखा कोरोना वायरस के दोरान अधिकांस स्कूल/कॉलेज वर्क फ्रॉम फोम लगने लगे ऐसे छात्र जिनके पास laptop नहीं था अब उनको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Free laptop yojana 2022 के लिए पात्रता क्या है

  • मध्य प्रदेश laptop yojana के लिए केवल सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं ही पात्र होंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी को ही मिलेगा|
  • फ्री laptop योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय ₹600000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत SC तथा ST के छात्र छात्राओं को कम से कम 75% अंक लाना अनिवार्य है जबकि सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट को 85% न्यूनतम अंक अनिवार्य है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश का छात्र होना अनिवार्य है।

Madhya Pradesh Free laptop yojana आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card )
  • निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th class marksheet)
  • आय प्रमाण पत्र(income certificate)
  • बैंक अकाउंट डिटेल (bank account details)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo) 

मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2021-22 का आवेदन  कैसे करें 

प्रिय छात्रों यदि आपके कक्षा 12वी में अच्छे अंक है तो फ्री laptop योजना के लिए पात्र है ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको स्कूल से संपर्क करना है स्कूल से आपका आवेदन कर दिया जायेगा पर यदि आप आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है –
  • आपको सबसे पहले mp education portal जाना होगा.
  • इसके बाद आपको shiksha portal का आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Laptop Distribution Scheme वाले पेज पर क्लिक करना है.
  • यहाँ आपको सभी आप्शन देखने के लिए मिल जायेगे जैसे योजना, पात्रता, ई-भुगतान की स्तिथि, अपना खाता संख्या जाने, शिकायत और संपर्क करें.
  • इन आप्शन पर क्लिक करके आप अपना एप्लीकेशन देख सकते है.
  • किसी भी समस्या के लिए आपको संपर्क का बटन दिया गया है आप कांटेक्ट कर सकते है.
  • यदि आप समग्र id से अपनी पात्रता जानना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक किये और अपनी समग्र id डाल कर सर्च कर सकते है.

MP Free Laptop Yojana 2022 [FAQ]

1. What is the last date to apply for Madhya Pradesh Laptop Yojana 2022?
MP लैपटॉप योजना पंजीकरण फॉर्म 2022 की कोई अंतिम तिथि नहीं है, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि  12वीं में आपका नवीनतम स्कोर 85% से ऊपर है।
2. How many marks are required to be eligible under MP Free Laptop Yojana 2022?
छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए 85% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे कि वे एम पी सरकार की इस योजना के लिए पात्र हैं।
3. How to check the list of UP Free Laptop Scheme?
आपको लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको shiksha portal पर जाना है. और दिए गये आप्शन पर समग्र id डाल कर चेक कर सकते है 
4. What is the official website to fill MP Free Laptop Registration Form 2022?

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए official website http://shikshaportal.mp.gov.in/ है।
5. क्या इस योजना का लाभ सरकारी स्कूल के बच्चे ही ले सकते है.

हां, इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूल के छात्र ही ले सकते है 
JOIN WHATSAPP GROUP CLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
91exams Home CLICK HERE

Leave a Comment