पीडीएफ का प्रिंट पेज के दोनों साइड कैसे निकले | how to print both side of page in Epson or any printer
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने वाले है की किस भी पीडीएफ फाइल का प्रिंट पेज के दोनों साइड कैसे निकले दोस्तों कई बार हमारे पास कोई पीडीएफ फाइल होती है जिसमे कई सारे पेज होते है जिसका अगर हम मेनुल प्रिंट निकले तो हमे समय लग सकता है क्योकि हमे एक -एक पेज का प्रिंट निकालना पड़ेगा जो की काफी मुस्किल होता है जिसका सबसे सही सलूशन है की हम एक साथ प्रिंट निकल ले यहाँ पर हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है – दोस्तों इस के लिए हमे कुछ स्टेप्स फॉलो करना है है जो की काफी आसान है
पेज के दोनों साइड प्रिंट निकले
1. हमारे पास कोई भी पीडीएफ रीडर होना चाहिए जिसके लिए हम एडोबी एक्रोबेट रीडर पर पीडीएफ ओपन कर सकते है |
2. यहाँ पर हम Foxit reader को डाउनलोड कर के इनस्टॉल करेंगे |
3. इसके बाद हम इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करेंगे |
4. किसी भी पीडीएफ को जिसका हम प्रिंट निकलना चाहते है उसे हम इस पीडीएफ रीडर पर ओपन करेंगे |
5. दोस्तों जब हम पीडीएफ को ओपन करते है तो हम इस एप्लीकेशन के प्रिंट बटन को प्रेस करना है यदि हम चाहे तो अपने की-बोर्ड से Ctrl+p टाइप कर सकते है |
6. इसके बाद हमे आल पेज वाला आप्शन सेलेक्ट करना है और एक बार odd पेज सेलेक्ट करना है और प्रिंट करना है |
7. इसके बाद सारे पेज को निकालना और अपने प्रिंटर में दोबारा पलटकर डाल देना है और इस बार हमे इवन सेलेक्ट करना है
दोस्तों इस प्रकार हम किसी भी पीडीएफ का प्रिंट पेज के दोनों साइड निकल सकते है
How to print both side pdf in adobe acrobat reader dc