आरटीई(RTE) मध्य प्रदेश Online प्रवेश 2021-22 Application
- वंचित समूह और कमजोर वर्ग का प्रमाण
- विद्यार्थी का समग्र id
- परिवार का समग्र id
- पिता का समग्र id
- माता का समग्र id
- विद्यार्थी का आधार नंबर
- यदि बच्चे अनाथ है तो उसका प्रमाण पत्र
- विकलांग (CWSN) का प्रमाण पत्र
- HIV ग्रस्त बच्चों का प्रमाण पत्र
- यदि माता पिता की मृत्यु covid 19 संक्रमण से हुई है तो उसका प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
1. आवेदक पूर्व में शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12(1)(C) के अंतर्गत किसी भी प्राइवेट स्कूल में नि:शुल्क अध्ययन किया है अथवा बर्तमान में किसी भी प्राइवेट स्कूल में अधिनियम की धारा 12(1)(C) के तहत नि:शुल्क प्रवेशित है तो आवेदन करने हेतु पात्र नही है
2. आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत पावती एवं सत्यापन प्रपत्र अपने पास सुरक्षित रखे।
3. आनलाइन आवेदन करने के पष्चात आवेदक द्वारा आरटीई पोर्टल से सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड किया जायेगा एवं निर्धारित दिनांक तक आवेदन पत्र में अंकित जानकारी के अनुसार मूल दस्तावेज, फोटो, सत्यापन प्रपत्र तथा आवेदन प्राप्ति की आनलाइन पावती सहित अपने आवेदन में चयन किये गये जनशिक्षा केन्द्र है वहा पर सत्यापन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है।
4. आनलाइन आवेदन के पश्चात निर्धारित समय में मूल दस्तावेजों सहित सत्यापन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य है।निर्धारित समयावधि में दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।
5. सत्यापन के समय प्रवेशार्थी का नाम,माता, पिता का नाम, जन्म दिनांक, निवास के प्रमाण की जानकारी,आरटीई कोटा का अंकित जानकारी एवं मूल दस्तावेजो से मिलान न होने की स्थिति मे आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा।
6. आवेदन पत्र में मोबाइल नबर-1 दर्ज किया है सत्यापन के समय इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा अतः इस
मोबाइल को साथ में ले जाना अनिवार्य है 7. एक प्रवेशार्थी द्वारा एक ही आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा, यदि एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा तो आवेदन निरस्त हो जायेगा।
प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आरटीई(RTE) मध्य प्रदेश प्रवेश 2021-22 ऑनलाइन आवेदन पत्र