VV imp Class 12th Physics-Objective MCQ Question चुम्बकत्व एवं द्रव्य (Magnetism And Matter)

 Class 12th Physics-Objective MCQ Question चुम्बकत्व एवं द्रव्य (Magnetism And Matter)

Join

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको आंसक्लास 12 फिजिक्स के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन  के साथ दे रहे है जो की आपकी किसी भी स्टेट की बोर्ड एग्जाम के लिए इम्पोर्टेन्ट है आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए इन क्वेश्चन की हेल्प ले सकते हो यहाँ हम आपको गूगल फॉर्म की मदद से mock टेस्ट दे रहे है जिसे आप दे सकते है औरअपना स्कोर चेक कर सकते है.

1. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक है : 

(A) ओम 

(B) वेबर

(C) टेसला

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

2. ताँबा होता है : 

(A) अनुचुंबकीय

(B) लौह चुंबकीय

(C) प्रति चुंबकीय

 (D) अर्द्ध-चालक

Answer ⇒ C

3. निम्नलिखित में से किसकी चुंबकशीलता अधिक होती है? 

(A) प्रतिचुंबकीय

(B) अनुचुंबकीय 

(C) लौह चुंबकीय

(D) अर्द्धचालक

Answer ⇒ A

4. दो समान चुंबक, जिनमें प्रत्येक का चुंबकीय आघूर्ण M है, परस्पर लंबवत रखे जाते हैं व एक क्रॉस का चिन्ह बनाते हैं। निकाय का परिणामी चुंबकीय आघूर्ण होगा : 

(A) 2M

(B) शून्य

(C) √2 M

(D) M

Answer ⇒ C

5. एक प्रबल विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु बहुत अधिक उपयुक्त होगी?

(A) वायु 

(B) ताँबे और निकेल की मिश्र धातु

(C) इस्पात 

(D) नरम लोहा

Answer ⇒ D

6. द्रव और गैस 

(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं

(B) प्रति चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं

(C) अनुचुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं 

(D) निर्वात् के सदृश चुम्बकीय आचरण करते हैं

Answer ⇒ A

7. निम्नलिखित में किस धातु की चुम्बकीय प्रवृत्ति एक से कम और ऋणात्मक होती है?

(A) फेरोमैग्नेटिक

(B) पारामैग्नेटिक

(C) डायमैग्नेटिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C

8. अनुचुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकीय प्रवृत्ति है 

(A) स्थिर 

(B) शून्य

(C) अनंत 

(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर 

Answer ⇒ A

9. निकेल है 

(A) प्रति चुम्बकीय

(B) अनुचुम्बकीय

(C) लौह चुम्बकीय

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer ⇒ B

10. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को कहते हैं 

(A) चुम्बकीय लम्बाई

(B) चुम्बकीय क्षेत्र 

(C) चुम्बकीय अक्ष

(D) चुम्बकीय आघूर्ण

Answer ⇒ A

Leave a Comment