MP TET Admit Card 2022: कैसे पता करें एप्लीकेशन नंबर
MPTET 2022 Admit Card Released : प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 ( एपीटीईटी ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसे हम peb.mp.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों बता दे मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक पदों की MPTET परीक्षा 2020 का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जायेगी पहली सुबह की पाली में और दूसरी दोपहर की पाली में परीक्षा के बाद MPTET 2021 Answer Key भी peb.mp.gov.in पर जारी की जाएगी।
क्या बना एप्लीकेशन नंबर के MPTET Admit Card 2022 डाउनलोड कर सकते है
दोस्तों यदि आप MPTET Admit card 2022 डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास एप्लीकेशन नंबर का होना जरुरी है पर यदि आपका एप्लीकेशन नंबर कही खो गया है तो क्या डाउनलोड कर सकते है हम आपको डिटेल्स में बताने वाले है तो दोस्तों आपको बता दे की यदि हमारे पास एप्लीकेशन नंबर नहीं है सबसे पहले हम एप्लीकेशन सर्च करते है फिर एप्लीकेशन के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है.
Details : MPPEB Primary TET Varg 3 Exam Date 2022
MP TET Exam Date & Time
How to search MPTET 2022 Application number
दोस्तों यदि आप MPTET 2022 Admit Card डाउनलोड करना चाहते है तो आपको एप्लीकेशन नंबर सर्च कर होगा जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है.
1. सबसे पहले आपको https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/vyapam/Searchdetail.aspx पर क्लिक करना है .
3. यहाँ आपको परीक्षा सूची में सभी एग्जाम की dropdown लिस्ट मिल जाएगी आपको अपना एग्जाम सेलेक्ट करना होगा .
4. आवेदक का नाम आपको अपना नाम डालना है जो अपने एग्जाम फॉर्म भरते समय डाला था.
5. उप नाम आपको डालना होगा और पिता / पति का नाम का नाम भरना.
6. आपको सही – सही जन्म दिवस (dd/mm/yyyy) डालना है जिसमे आपको dd /mm/yy को ध्यान रखना है.
7. आपको श्रेणी चुने चुनना है जिसके लिए आपको dropdown मिल जाएगी.
8. आप यदि मध्य प्रदेश के मूल निवासी है तो हाँ अन्यथा नहीं पर क्लिक करना है.
10. आपको captcha भरना है जिसके लिए आप दोनों अंको को जोड़ सकते है.
अपनी डिटेल्स भर कर आपको आगे बढाए पर क्लिक करना है आपको अपना एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा जिसे आप सेव कर सकते है.
MPTET 2022 Admit Card Released कैसे डाउनलोड करें
Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है जिसे आप ऐसे डाउनलोड कर सकते है.
1. सबसे पहले आपको peb home पेज विजिट करना है.
2. अब आपको home पर पॉपअप दिखाई देगा जिसमे आपको Test Admit Card – Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 पर क्लिक करना है.
3. अब आपके सामने Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरना है.
4. आपको अपना 13 अंको का एप्लीकेशन नंबर भरना है.
5. इसके बाद आपको अपना जन्म दिनांक dd/mm/yy के फॉर्मेट में भरना है.
6. captcha भर के सर्च करना है.
आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जिसका आप प्रिंट ले सकते है.
Primary School Teacher Eligibility Test – 2020 : महत्वपूर्ण निर्देश Important Instruction
(1) डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है।
(2) निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
(3) मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी(नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
(4) टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
(5) मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।
(6) परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
Candidate can enter in the Examination Hall after the Biometric Process.
(7) परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
(8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है।
(9) परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।