mp varg 3 paper leak,mptet varg 3 paper leak,mp tet paper leak,mptet paper varg 3 paper leak ho gya hai,mptet paper varg 3 leak hua,mp tet varg 3,mptet varg 3,mp varg 3 cut off,mp tet verg 3 paper leak,varg 3 paper,mp varg 3 paper ghotala,varg 3 old paper,samvida varg 3 paper,varg 3,varg 3 old solved paper,samvida varg 3 old paper,varg 3 paper leak,mptet paper leak,varg 3 paper ghotala,mp tet varg 3 paper leak,verg 3 paper leak,old paper varg 3
नमस्कार दोस्तों Professional Examination Board, Bhopal (peb) द्वारा अभी हाल ही में MPPEB TET वर्ग 3 की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कराया गया जिसमे लगभग 1000000 उम्मीदवार शामिल हुए Professional Examination Board द्वारा दावा किया जा रहा है परीक्षा पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता कराई गई परन्तु एमपीटीईटी की परीक्षा 25 मार्च को आनलाइन कारवाई थी। इसके पेपर के कंप्यूटर स्क्रीन का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है इसके साथ की MPPEB TET वर्ग 3 आंसर जारी कर दी गई थी परन्तु इसे हटा दिया गया इसे व्यापम घोटाला 2022 कहा गया क्या है पूरी खबर विस्तार से जानिए .
Mp teacher class-3 exam paper leak case
मध्य प्रदेश में शिक्षक वर्ग- 3 परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक (Mp teacher class-3 exam paper leak case) हो चूका है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मोबाइल फोन पर परीक्षा का प्रश्न पत्र पाया गया है,
दोस्तों बताया जा रहा है की 25 मार्च को जो पेपर आया था उसके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे है मध्यप्रदेश में इस परीक्षा में 1000000 उम्मीदवार शामिल हुए ये मामला मध्यप्रदेश के लाखो युवा जो परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए चिंता का है.
Details : MPPEB Primary TET Varg 3 Exam Date 2022
MP TET Exam Date & Time
MPPEB TET वर्ग 3 परीक्षा आंसर शीट क्यों हटाई गई
Professional Examination Board, Bhopal द्वारा MPPEB TET वर्ग 3 की Answer sheet जारी कर दी गई थी जिसे विद्यार्थी peb ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। Answer sheet देखने के आपको Login होना पड़ेगा जिसके लिए आप Type the TAC Code printed on your Admit Card and press the login button अपने एडमिट कार्ड पर मुद्रित TAC Code (आपकी परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है) टाइप करें और लॉग इन बटन दबाएँ
प्रश्न पत्र के प्रश्नो के संबंध मे अभ्यावेदन :- निर्देश
- आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
- प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है | लिंक अपलोड होने के पश्चात तीन दिवस तक ही आपत्तियाँ ली जा सकेगी | उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जवेगी
- PEB द्वारा प्रश्न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम “की”(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी
- अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा
MPPEB TET वर्ग 3 परीक्षा पेपर लीक अधिकारी पर लगाए आरोप
दोस्तों आपको बता से की व्यापम घोटाले के समय भी एक अधिकारी का नाम सामने आया था उस अभिकारी को अग्रिम जमानत जिला कोर्ट भोपाल से मिल गई थी उसके बाद उस पर कोई करवाई नहीं हुई. इस तरह के घोटाले के बाद छात्रों का क्या होता होगा ये आप समझ सकते है इस समय दो घोटाले व्यापम के हो चुके है. इस घोटाले की जाँच की मांग छात्र कर रहे है परन्तु अभी इस पर peb की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई जबकि peb द्वारा जारी answer शीत फिर से जारी कर दी गई.
दोस्तों प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के देने में समर्थ नहीं है, और जो कुछ परीक्षाए peb बोर्ड आयोजित करवाता भी है तो कोई न कोई नया फर्जीवाड़ा निकल कर सामने जाता है। इससे प्रदेश के लाखो परीक्षार्थी जो परीक्षा देते है उनके साथ अन्याय है क्योकि पर्चा लीक हो जाता है.शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर एक एजेंट के मोबाइल में कैसे आया, जबकि सेंटर से पेपर बाहर नहीं लाया जा सकता है। यह व्यापम महाघोटाले की सीरीज का ही अगला चरण है।
मप्र व्यापमं की शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के प्रश्नपत्र के परीक्षा के पहले वॉट्सअप पर वायरल होने के बाद मामला गर्म है। इस परीक्षा को व्यापमं घोटाला पार्ट 2 बताया है। ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र सीएम के ओएसडी के मोबाइल में मिला है। ब परीक्षा में मोबाइल आदि प्रतिबंधित था तो शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का प्रश्न पत्र और आंसरशीट सीएम के ओएसडी के मोबाइल फोन में कैसे पहुंचे।
MP PTET 2020 मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा शहर
MP PTET 2020 लिखित परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी मंडल अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र में परिवर्तन, कमी या वृध्दि कर सकता है परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी दोस्तों जब हम एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे तो हमे परीक्षा केंद्र देखने को मिल जायेगा.
- भोपाल
- इंदौर
- जबलपुर
- ग्वालियर
- उज्जैन
- नीमच
- रतलाम
- मंदसौर
- सागर
- सतना
- खंडवा
- गुना
- दमोह
- सीधी
- छिंदवाडा
- बालाघाट
परीक्षा तारीख की घोषणा के साथ ही साथ एमपीपीईबी ने एमपी पीटीईटी 2020 में सम्मिलित होने के जा रहे उम्मीदवारों के लिए कई निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी उन्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।