MP Board Result 2021 : MPBSE क्लास 12 रिजल्ट जारी 100% रहा परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12th का परीक्षा परिणाम दिनांक 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे घोसित कर दिया गया पहली बार परीक्षा परिमाण 100 फीसदी रहा। Madhya Pradesh class 12 result 2021 हम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in व mpresults.nic.in पर चेक कर सकते इसके अलावा अन्य वेबसाइट की लिंक भी जारी की गयी है जिस पर जाकर हम अपना रिजल्ट देख सकते है यदि हम मोबाइल एप्प से रिजल्ट देखना चाहे तो प्ले स्टोर पर जाकर बोर्ड द्वारा जारी मोबाइल एप्प से सीधे रिजल्ट देख सकते है। 
कॉलेज में बढ़ सकती है शीटें – दोस्तों आपको बता दे की इस बार क्लास 12th का एग्जाम नहीं हो पाया जिसके कारण परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा जिसके कारण कॉलेज में शीट कब पड़ सकती है।  स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया की मुख्य मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री से मुलाकात कर यह तय किया की किसी भी बच्चे को एडमिशन से बंचित नहीं करना है इसके लिए शीट बढ़ाने की जरुरत पड़े तो करना पड़ेगा। 
Join

पिछले 5 साल में ऐसा रहा कक्षा 12th का परीक्षा परिणाम 
2020 – 68.81%  पास
2019 – 72.37% पास
2018 – 68% पास
2017 – 67.8% पास
2016 – 69.33% पास
इस बार MP Board Class – 12th  में 7,37,004 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जबकि हायर सेकंडरी वोकेशनल में 1267 स्टूडेंट्स थे। किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया है।
 रिजल्ट से हम संतुष्ट नहीं है तो दे सकते है एग्जाम 
परिणाम की घोषणा करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि जो स्टूडेंट्स अपने  रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए 01 सितंबर से 25 सितंबर 2021 के बीच दोवारा एग्जाम आयोजन किया जाएगा। इसके लिए Online Registration  mpbse.nic.in या mponline.gov.in पर 01 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक किये जायेगे  यदि हम चाहे तो सभी विषय या जिस विषय में कब नंबर है उसी की परीक्षा दे सकते है।  
परीक्षा परिणाम ऐसे चेक कर सकते है-  सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट को विसिट करे। 

mpbse.nic.in कुछ ऐसा पेज ओपन होगा। 
mpboard
पॉपअप से फर्स्ट लिंक पर क्लिक करना है 
mpboard

रिजल्ट का टाइप सेलेक्ट करे और लिंक पर क्लिक करें 

नेक्स्ट विंडो पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर एंटर करें और परीक्षा परिमाण देख सकते है। 
 

Leave a Comment