MP Board Class 10th Maths Paper 2022 | 22 फरवरी कक्षा 10 गणित पेपर

MP Board Class 10th Maths Paper 2022

नमस्कार दोस्तों माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है दोस्तों आपको बता दे की 17 फरवरी को कक्षा 12 का प्रथम प्रश्न पत्र और 18 फरवरी को कक्षा 10 का प्रथम प्रश्न पत्र है दोस्तों इस बर्ष कोरोना के कारण स्कूल नहीं लग सके जिसके कारण सभी छात्र काफी परेशान है क्योकि उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाई इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बर्ष बोर्ड ने मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी किया है साथ ही सभी विषय के प्रश्न बैंक भी जारी किये गए है जिसे आप डाउनलोड कर अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है दोस्तों हम आपको MP Board Class10th Maths paper 2022 के बारें में विस्तार से बताने वाले है. 

MP Board Class 10th Maths paper 2022 कैसा आयेगा 

कक्षा 10 वी गणित का पेपर 22 फरवरी से शुरू होने वाले है आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको ब्लू प्रिंट से तैयारी करना होगा साथ ही जो आपको सिलेबस भी देखना चाहिए बोर्ड के द्वारा जिस चैप्टर को हटा दिया गया है उसे नही पढ़ना है क्योकि इस चैप्टर से प्रश्न नहीं पूछे जाएगे. दोस्तों आपको बता दे की इस बर्ष कोरोना के कारण 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया गया और आपका पेपर 80 अंक का आने वाला है 20 अंक आपके प्रोजेक्ट के होंगे जो की स्कूल द्वारा आपको दिए जाते है यदि आप प्रोजेक्ट कार्य असाइनमेंट जमा करते है तो आपको अच्छे अंक मिल जायेगे जिससे आपका रिजल्ट अच्छा बनेगा.  

MP Board 10th Maths Paper 2022 Overview

Board MP Board
Class 10th
Subject Maths
Exam Date 22 Feb 2022
Exam Time 10:00 AM – 01:00 PM
Exam mode Offline
Medium Hindi/English
Conducted By MPBSE Education Department
Query MP Board 10th Maths Question Paper 2022
Official Website mpbse.nic.in

Class 10th Maths Model Question Paper 2022 

दोस्तों इस बर्ष बोर्ड द्वारा सभी विषय के कक्षा 10 के मॉडल पेपर जारी कर दिए गए है जिसे आप बोर्ड की ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते है और अपने एग्जाम के तैयारी कर सकते है आपको बता दे कक्षा 10 गणित मॉडल पेपर बोर्ड द्वारा ब्लू प्रिंट के अनुसार जो सिलेबस बोर्ड द्वारा हटा दिया गया है उसे छोड़कर ही जारी किये गए है जिसे यदि आप हल कर के देख लेते हो तो आपकी मुख्य परीक्षा आपको अच्छे अंक लाने में मदद मिल सकती है.

Maths 10th Model Question Paper PDF 2021-22 – क्लिक 

MP Board 10th Maths Question Bank 2022

दोस्तों यदि आप बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो बोर्ड द्वारा जारी न्यू क्वेश्चन बैंक जरुर पढ़े क्योकि क्वेश्चन बैंक बोर्ड एग्जाम के अनुसार ही डिजाईन किये गए है जिसने आपको सभी प्रश्न देखने को मिल जायेगे बोर्ड द्वारा प्रश्न बैंक सभी अनुभवी शिक्षको द्वारा तैयार किया गया है हमने देखा की कोरोना के कारण स्कूल प्रॉपर नहीं लग पाए जिसके कारण सिलेबस कम्पलीट नहीं हो पाया जिसके कारण छात्र तनाव में न आये इन सब बातो को ध्यान में रखकर ही कक्षा 10 मैथ्स  प्रश्न बैंक तैयार किया गया है 

MP Board Class 10th maths Question bank 2022 PDF – Download 

How to Solve MP Board Class 10th Maths Question paper 2022 

दोस्तों यदि आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको प्रश्न पत्र हल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जब आप MP Board 10th Maths Question Paper 2022 को एग्जाम में हल करते है तो कुछ स्टेप्स फॉलो करना है जो हम आपको बताते है-
  • कक्षा 10 गणित प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़े.
  • यदि पेपर आपको कठिन लगता है तो निराश नहीं होना है.
  • आपको पेपर देते समय सकारात्मक रहना है.
  • सबसे पहले जो प्रश्न आपको अच्छे से आते है उनको हल करें. 
  • ओब्जेक्टिव प्रश्न अच्छे से करें इससे आपका स्कोर बढ़ने वाला है.
  • उत्तर कॉपी के दोनों ओर लिखें.
  • हैडिंग हमेशा पेज के बीच में लिखे और अंडर लाइन कर दे.
  • सब हैडिंग भी अंडर लाइन कर दे जिससे अच्छा प्रभाव पढता है.
  • एग्जाम लिखते समय blue और black पेन का प्रयोग करें .
  • रफ कार्य कॉपी में अलग करें और ऊपर लिख दे रफ कार्य.
  • उस प्रश्न के उत्तर को अधिक समय बर्बाद न करें जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • उत्तर सरल और अपनी भाषा में लिखें
  • दो प्रश्नों के उत्तर देते समय कुछ स्थान छोड़ देना चाहिए।

MP Board Class 10th Question paper 2021 – Click here

MP Board : Class 10th maths question bank solution 2022 | Chapter -1 वास्तविक संख्याये



Class 10th Question bank solution 2022 Maths| Chapter 2 बहुपद | कक्षा 10 गणित important question



mp board class 10th maths paper 2022,mp board class 10th maths paper 22 february 2022,mp board 10th maths most important paper 2022,mp board class 10th maths important questions 2022,mp board class 10th,class 10th maths pre board exam paper 2022,class 10th math pre board paper solution,प्री बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा दसवीं ganit class 10th math pre board paper,madhya pradesh board 10th mathematics questions paper 2022,mp baord class 10th maths paper 2022







Leave a Comment