MP Board : Class 10th Math ( वास्तविक संख्याएँ ) Objective Question 2022

 Class 10th Math ( वास्तविक संख्याएँ ) Objective Question 2022 

Join

इस पोस्ट में  आपको कक्षा 10 chapter – 1 वास्तविक संख्याएँ के लिए महत्ब्पूर्ण प्रश्न लेकर आ चुके है जो की आपकी एग्जाम में आपको सफलता दिलाने वाले है इस पोस्ट में हम 1 नंबर के सभी प्रश्न देखने वाले है आपको प्रश्नो को अच्छे से तैयार करना है. 
वास्तविक संख्याएँ कक्षा 10 OBJECTIVE |वास्तविक संख्याएँ कक्षा 10 Pdf|प्रश्नावली 1.1 कक्षा 10|class 10th math objective question in hindi | vastavik sankhya class 10th in hindi |  class 10th math chapter 1 hindi |

1. 0 और 50 के बीच विषम संख्याओं की संख्या है:

(a) 26 (b) 25 (c) 27 (d) 24 

Ans. (b) 25

2. 5, 15 और 20 के लस और मस० का अनुपात है :

(a)9 : 1 (b)4 : 3 (c) 11 : 1 (d) 12 : 1 

Ans. (d) 12 : 1 

3. निम्न में कौन अपरिमेय नहीं है ?

(a) 10 (b) 24 (c)  35 (d) 121 

Ans. (d) 121 

4. दो संख्याओं a और 18 का लल्स 36 तथा म. स. 2 है, तों a का

(a)2 (b)3 (c)4 (d)1 

Ans. (c)4

5. यदि p तथा q दो अभाज्य संख्याएँ हैं, तो उनका म०स० है :

(a) 2 (b)0 (c) 1 या 2 (d) 1 

Ans. (d) 1 

6. सबसे छोटी अभाज्य और सबसे छोटी भाज्य संख्या का गुणनफल

(a) 10 (b)6 (c) 8 (d)4

Ans. (c) 8

7. निम्न में कौन-सी अभाज्य संख्या है ? 

(a) 29 (b)25 (c)16 (d) 15 

Ans. (a) 29

8. किसी पूर्णांक m के लिए सम संख्या का रूप है :

(a) m + 2

(b) 2m +1 

(c) 2m

(d) 2m – 1

Ans. (b) 2m+1

9. दो या दो से अधिक अभाज्य संख्याओं का म०स० है? (A)1 (B)2 (C)3 (D)इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) 1

10. दो परिमेय संख्याओं के बीच कितनी परिमेय संख्या हो सकती है?

(A)1 (B)2 (C)3 (D)अनंन्त

Ans. (A) 1अन्नंत

11. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है?

(A)8 (B)9 (C)11 (D)15

Ans. (C) 11

12. दो संख्याओं का म० स० 25 और ल० स० 50 है तो संख्याओं का गुणनफल है

(A) 1150 (B) 1250 (C) 1350     (D)1450

Ans. (C) 1250

13. यूक्लिड विभाजन एलगोरिथ्म दो धनात्मक पूर्णांकों के निम्न में किसे परिकलित करने की तकनीक है?
(A) ल० स०        (B)  म० स०        (C) भागफल            (D) शेषफल
Ans.   (B)  म० स० 
14. दो क्रमिक सम संख्याओं का HCF क्या होगा?
(A) 1        (B) 2     (C) 3                    (D)5
Ans. (B) 2
15. 1400 में 2 का अधिकतम घात है?
(A) 2        (B) 3     (C) 5                    (D) इनमे से कोई नहीं
Ans. (C) 5 

MP Board : Class 10th Math ( वास्तविक संख्याएँ ) – MCQ


Leave a Comment