Class 10th Math ( वास्तविक संख्याएँ ) Objective Question 2022
1. 0 और 50 के बीच विषम संख्याओं की संख्या है:
(a) 26 (b) 25 (c) 27 (d) 24
Ans. (b) 25
2. 5, 15 और 20 के लस और मस० का अनुपात है :
(a)9 : 1 (b)4 : 3 (c) 11 : 1 (d) 12 : 1
Ans. (d) 12 : 1
3. निम्न में कौन अपरिमेय नहीं है ?
(a) 10 (b) 24 (c) 35 (d) 121
Ans. (d) 121
4. दो संख्याओं a और 18 का लल्स 36 तथा म. स. 2 है, तों a का
(a)2 (b)3 (c)4 (d)1
Ans. (c)4
5. यदि p तथा q दो अभाज्य संख्याएँ हैं, तो उनका म०स० है :
(a) 2 (b)0 (c) 1 या 2 (d) 1
Ans. (d) 1
6. सबसे छोटी अभाज्य और सबसे छोटी भाज्य संख्या का गुणनफल
(a) 10 (b)6 (c) 8 (d)4
Ans. (c) 8
7. निम्न में कौन-सी अभाज्य संख्या है ?
(a) 29 (b)25 (c)16 (d) 15
Ans. (a) 29
8. किसी पूर्णांक m के लिए सम संख्या का रूप है :
(a) m + 2
(b) 2m +1
(c) 2m
(d) 2m – 1
Ans. (b) 2m+1
9. दो या दो से अधिक अभाज्य संख्याओं का म०स० है? (A)1 (B)2 (C)3 (D)इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) 1
10. दो परिमेय संख्याओं के बीच कितनी परिमेय संख्या हो सकती है?
(A)1 (B)2 (C)3 (D)अनंन्त
Ans. (A) 1अन्नंत
11. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है?
(A)8 (B)9 (C)11 (D)15
Ans. (C) 11
12. दो संख्याओं का म० स० 25 और ल० स० 50 है तो संख्याओं का गुणनफल है
(A) 1150 (B) 1250 (C) 1350 (D)1450
Ans. (C) 1250