लर्निंग आउटकम्स आधारित लर्निंग गेप सामग्री
जैसा आपको विदित है कि कोविड-19 के कारण विगत दो वर्षों से शालाएं नहीं लग पा रही हैं। जिसके कारण बच्चों में अपने-अपने कक्षा स्तर से सम्बन्धित लर्निंग आऊटकम्स निश्चित रूप से विकसित नहीं हो सका है। कुछ प्रयास डिजिटल, रेडियो व दूरदर्शन के माध्यम से किये गये जिससे बच्चों में आंशिक रूप से कुछ लर्निंग आऊटकम्स का विकास हुआ होगा फिर भी बच्चों में एक बड़ा लर्निंग लास हुआ है। चूंकि गणित की प्रकृति के अनुसार गणित को समझने के लिये बच्चे किसी परिस्थिति को गणितीय ढंग से सोच सकें, तर्क कर सकें, मान्यताओं के तार्किक परिणाम निकाल सके, समस्या पहचान कर उसके हल ढूंढ सकें, अमूर्त को समझ सकें इत्यादि।
बहुत सारी परिस्थितियों के लिये बच्चों के साथ शिक्षक भी होते थे पर शाला नहीं खुलने की स्थिति में बच्चे सिर्फ पालक/माता-पिता, भाई-बहन आदि के साथ ही रहते हैं। इस स्थिति में बच्चे किस प्रकार गणित को समझ सकें इसके लिये एक लर्निग आऊटकम्स आधारित लर्निंग गेप सामग्री का निर्माण किया गया है जो पूर्व की कक्षा का वह को (मुख्य) लर्निंग आऊटकम्स है। जो उसको जिस कक्षा स्तर पर है उसमें की अवधारणा को समझने में सहायक होगा।
इस सामग्री को कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों के लिये निर्मित किया गया है। जिसमें कक्षा 2 के बच्चों की सामग्री में कक्षा 1 का मुख्य-मुख्य लर्निंग आऊटकम्स को लिया गया है। जिससे बच्चे को कक्षा 2 के लर्निंग आऊटकम्स को समझने में सहायक होगा। इसी प्रकार कक्षा 3 के बच्चों के लिये कक्षा 2 के मुख्य लर्निंग आऊटकम्स को लिया गया है। इसी प्रकार आगे की कक्षाओं का है। . सामग्री का स्वरूप –
प्रत्येक कक्षा के लिये 54 वर्कशीट दिया गया है। प्रत्येक 6, 12, 18, 24, 30 …… वर्कशीट आकलन के लिये हैं।
इसमें सबसे पहले अवधारणा को समझने के लिये सामग्री दी गई है। फिर उससे सम्बन्धित कुछ प्रश्न दिये गये हैं जिसे बच्चे स्वयं समझने के बाद हल कर सकेंगे। फिर नीचे लर्निंग आऊटकम्स व शिक्षक/पालक हेतु संकेत दिया गया है। जिससे पालक या शिक्षक यदि सम्भव होगा तो बच्चे को बता भी सकते हैं या घर के परिवेश में कैसे-कैसे गणित पर कार्य कर सकते हैं।
बच्चे यदि इसको सहजता से घर पर ही इस वर्कशीट को अवधारणा को समझने के उपरान्त हल कर लेते हैं तो बच्चों में आये लर्निंग गेप को पूरा कर सकेंगे साथ ही जिस कक्षा में है उस कक्षा की अवधारणा (L.0.) को विकसित होने में मदद मिलेगी।
राज्य शिक्षा के द्वारा कक्षा 2 से 8 तक के सभी बच्चो के लिए वर्कशीट जारी की गई है जिसे बच्चों को हल करना है .
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-8 गणित – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-8 विज्ञान- डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-8 हिंदी – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-8 सामाजिक विज्ञान – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-8 संस्कृत – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-8 अंग्रेजी – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-7 गणित – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-7 विज्ञान- डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-7 हिंदी – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-7 सामाजिक विज्ञान – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-7 संस्कृत – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-7 अंग्रेजी – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-6 गणित – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-6 विज्ञान- डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-6 हिंदी – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-6 सामाजिक विज्ञान – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-6 संस्कृत – डाउनलोड
- लर्निंग आउटकम आधारित गेप सामाग्री कक्षा-6 अंग्रेजी – डाउनलोड