Best career options after 12th : हेल्लो स्टूडेंट यदि आप कक्षा 12th पास कर चुके है तो आपका अगला स्टेप्स होगा कॉलेज करना और एक अच्छी जॉब्स सर्च करना जिससे आप अपना और अपने परिवार का खर्चा चला सके और कुछ पैसे सेविंग कर सके ताकि आपका भविष्य बेहतर हो इसके लिए आपके पास कई विकल्प होते है जैसे की सरकारी जॉब्स, प्राइवेट जॉब्स या फिर खुद का कुछ बिसनेस इसके अलावा भी स्टूडेंट के मन में कुछ और सपना होता है अपने करियर को लेकर प्रिय छात्रो इस आर्टिकल में हम आपको Best career options after 12th के बारे में विस्तार से बताने वाले है चाहे आप science, commerce या arts के स्टूडेंट है सभी कोर्स आपके लिए बेस्ट होने वाले है.
Career options after 12th : ये कोर्स कर सकते है
बोर्ड एग्जाम देने के बाद 12’th के स्टूडेंट्स फ्यूचर के हिसाब से अपने लिए कोर्स का चुनाव कर सकते है. कुछ कोर्स डिप्लोमा होते है जबकि कुछ डिग्री होते है जिन्हें पूरा करने में लगभग 3 से 4 बर्ष लगते है.कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो जल्दी से कोई कोर्स पूरा करके जल्दी जॉब करना चाहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए 5 ऐसे कोर्स ऑप्शन जो कम खर्च में होंगे और आपको अच्छी जॉब्स मिलने की पूरी संभावना होगी.
Top 5 Courses After 12th 12वीं के बाद इन 5 फील्ड में बना सकते हैं
Course 1 : यदि आप क्रिएटिव हैं और आपका रुझान डिजाइनिंग, पेंटिंग की ओर है तो इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्सेज कर सकते हैं। इस प्रकार के डिप्लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में जल्द ही पैसा कमाने के मौके देगा।
Monthly income- 20,000
Course 2 : एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्सेज आपके लिए बेस्ट आप्शन रहेंगे ये महगे जरुर है लेकिन अगर आप क्रिएटिव और इंट्रेस्टेड हैं तो किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
Monthly income- 20,000
Course 3 :यदि आप science के स्टूडेंट है और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बनाने में आपको इंटरेस्ट है तो इस प्रकार का डिप्लोमा कर सकते है.
Monthly income- 20,000
Course 4 : फिटनेस इंस्ट्रक्टर की फील्ड में काम करना चाहते है तो छह से आठ महीने के कोर्स करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है
Monthly income 15 से 20 हजार रुपए हर माह
Course 5 : योगा भी कॅरियर का अच्छा विकल्प है लेकिन इस कोर्स के साथ प्रैक्टिस भी बहुत जरूरी है। 12th के बाद योगा कॅरियर बनाने के लिए इस कोर्स को कर सकते है.
Monthly income – 15 से 20 हजार हर माह