Vimarsh portal 2021 – कक्षा 9 एवं 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम PDF में कैसे अपलोड करें

 Vimarsh portal 2021 – कक्षा 9 एवं 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम PDF में कैसे अपलोड करें 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में हम देखने वाले है की विमर्श पोर्टल पर क्लास 9th और 11th रिजल्ट कैसे अपलोड करें जैसा की हम जानते है यदि हम अपने स्कूल का रिजल्ट विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर देते है तब कोई भी स्टूडेंट ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकता है |
covid-19 वायरस को देखते हुए इस बार क्लास 9 और 11 का रिजल्ट ऑनलाइन कर दिया गया जिससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सके और छात्र घर पर अपने मोबाइल या pc से अपना रिजल्ट देख सकते है इसके लिए हम एक पीडीएफ बनाना पड़ता है जिसमे क्लास वाइज रिजल्ट होता है रिजल्ट बनाने के लिए हम विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध एक्सेलशीट से अपना रिजल्ट बना सकते है जब हम रिजल्ट बना लेते है उसके बाद हमे DECLARATION वाली शीट को पीडीएफ में एक्सपोर्ट करना है जिसके लिए यदि हम एक्सेल का यदि 2013 वर्शन उसे कर रहे है या उसके बाद का तो बेहतर होगा यदि 2007 तो हम पीडीएफ के ऑनलाइन टूल्स का use कर सकते है हमे जाना है फाइल  में मेनू में और क्लिक करना है 

Join


इसके बाद कुछ इस तरह के option ओपन होगे 

 

यहाँ पर Export पर क्लिक करते है 

यहाँ पर Create PDF/XPS पर क्लिक करते है और जिस भी location में हमे पीडीएफ को सेव करना है उसे सलेक्ट कर लेते है और हमारा पीडीएफ विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने के लिए रेडी हो जाता है 

इसके बाद हमे अपने browser पर जाना है और सर्च करना है vimarsh portal या इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.vimarsh.mp.gov.in/ इसके बाद जो पेज ओपन होगा हमें RMSA Login पर क्लिक करना है 
यहाँ एक नया टेब ओपन होगा – 

यहाँ हमे स्कूल लॉग इन से लॉग इन करना है 

इस पेज पर हम 
कक्षा 9 एवं 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम PDF में अपलोड करने हेतु क्लिक करें| पर क्लिक करते है 

हमारे पास एक नया टेब ओपन होगा जिस पर हमे रिजल्ट अपलोड करना है 


इस पेज पर हमे ड्राप डाउन से अपनी क्लास 9 या 11 सलेक्ट करना है और choose फाइल से पीडीएफ सलेक्ट करना है और Enter Sum of Digits  को जोड़ कर captcha  भरना है और रिजल्ट अपलोड करना है |

इसके बाद हमे Class 9 और 11th Result Not Uploaded के स्थान पर Uploaded  देखेगा |















Leave a Comment