MP School Teacher Recruitment 2022 : जनजातीय कार्य विभाग में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश जारी

Join

MP School Teacher Recruitment 2022 : नमस्कार दोस्तों जनजातीय कार्य विभाग में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के सम्बन्ध में आदेश DPI द्वारा आदेश  कर दिए गए है जो लोग मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल में अपनी सेवा देना चाहते है उनके लिए अच्छी खबर है मध्य प्रदेश के स्कूलों में शेक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए गेस्ट टीचर्स की भर्ती की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस आर्टिकल में हम आपको mp school guest faculty registration 2022,mp guest teacher vacancy 2022,mp teacher recruitment 2022,mp guest teacher registration 2022,mp guest teacher recruitment 2022,primary school teacher recruitment 2022,recruitment के बारे में विस्तार से बताने वाले है. 

अतिथि शिक्षक भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी MP Atithi Shikshak Bharti

Atithi shikshak Portal महत्वपूर्ण तिथियां
  • वेकेंसी की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी – 20 जुलाई 2022
  • स्कूलों में अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म जमा होंगे – 21 से 23 जुलाई 2022
  • चयनित अतिथि शिक्षकों को जोइनिंग दी जाएगी – 26 जुलाई 2022

GFMS Portal MP Guest Teacher Bharti 2022- 23 समय सारणी तारीख

रिक्तयों का अपडेशन 15 जुलाई 2022 से शुरू 
अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है 20 जुलाई 2022
अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रिक्तिया प्रदर्शित होगी 20 जुलाई 2022
विद्यालय में आवेदन फॉर्म स्कोरकार्ड के साथ जमा करना 21 से 23 जुलाई 2022 तक 
संबंधित विद्यालय में जोइनिंग दी जाएगी 26 जुलाई 2022

स्कूलो में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षक के लिए कैसे आवेदन करें

दोस्तों यदि आप अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑफलाइन स्कूल जाकर आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा – 
  • सबसे पहले आपको GFMS portal पर विजिट करना होगा और अपने मोबाइल नंबर तथा password से पोर्टल लॉग इन करना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है  
  • अब आपको राईट साईट पर मेनू को क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लेना है.

अतिथि शिक्षक


अतिथि शिक्षक
  • अब आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट स्कोर कार्ड के साथ लगा कर आवेदन तैयार करना है.
  • अब आपको अपने सब्जेक्ट के अनुसार आवेदन को विद्यालय जाकर जमा कर देना है .
  • विद्यालय के द्वारा स्कोर कार्ड के आधार पर प्राप्त आवेदन के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
  • जिसका स्कोर कार्ड अच्छा है उसे आमंत्रित किया जायेगा.
  1. अतिथि शिक्षक ब्लॉकवार खाली पद देखे – क्लिक करे
  2. जिले-वार रिक्तियाँ देखे – क्लिक करे
  3. विषय-वार रिक्तियाँ देखे – क्लिक करे

MP School Teacher Recruitment 2022 किन विद्यालय में रखे जा सकते है अतिथि शिक्षक 

1. रिक्तियों का अपडेशन – अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से हो सकती है :
1.1 नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति के कारण। 
1.2 नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश/प्रशिक्षण इत्यादि के कारण।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालयों की रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में दर्ज किया जाएगा तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ऑनलाईन अनुमोदन के उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी। नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति दर्ज करने हेतु प्रक्रिया – एजूकेशन पोर्टल के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी। 
नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश/प्रशिक्षण इत्यादि के कारण निर्धारित अवधि के लिए रिक्ति दर्ज करने की प्रक्रिया (Short-Term Vacancy) – नियमित शिक्षक के अवकाश/प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिसमें नियमित शिक्षक के प्रशिक्षण/अवकाश से वापिस आने की तिथि भी अंकित करना होगी। नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि के लिए अतिथि शिक्षक
आमंत्रित किये जा सकेंगे। 
1.6 अपडेशन में दर्ज की जा रही रिक्तियों के विरूद्ध यह भी अंकित किया जाए, रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल विद्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं।
 1.7 रिक्तियों को दर्ज/अनुमोदित करते समय अध्यापन व्यवस्था से संबंधित संचालनालय के निर्देश क्रमांक/22 दिनांक 04.01.2022 को ध्यान में रखा जाए।
JOIN WHATSAPP GROUP CLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
91exams Home CLICK HERE

Leave a Comment