MP Board : Reduced Syllabus for Class 9th to 12th Session 2021-22 – बोर्ड द्वारा कम किया गया सिलेबस

 MP Board : Reduced Syllabus Session 2021-22

Join

कोरोना वायरस के कारण हुये व्यवधान को ध्यान में रखते हुये हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा 21-22 हेतु पाठ्क्रम विषय समिति के अनुमोदन उपरांत सभी बिषय के पाठ्क्रम में कमी की गई है . MP Board ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए syllabus कम किया है  जिसका असर छात्रो की पढाई पर सीधा पढ़ा है  क्योंकि इस साल भी स्कूल पूरी तरह से खुल नहीं पाए और छात्रों की पढ़ाई नियमित नहीं हो पाई है . छात्रो को पढाई का बोझ न लगे इस कारण बोर्ड द्वारा सिलेबस कम कर दिया गया है. इसका फायदा सभी mpboard के छात्रो को मिलेगा क्योकि उन्हें एग्जाम की तैयारी में कम पढना पड़ेगा जिससे वे Revision कर सकते है. 
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालयानय द्वारा ऐसा फैसला छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है दोस्तों हम लगातार देख रहे है कोरोना का खतरा लगातार जारी है ऐसे में यदि तीसरी लहर आती है तो इसका असर छात्रो पर सीधा देखने को मिल सकता है यही कारण है की बोर्ड द्वारा इस बर्ष भी Syllabus Reduced कर दिया गया है. Syllabus Reduced हो जाने के बाद छात्रों ने राहत की साँस ली है क्योकि अब एग्जाम की तैयारी में कम समय लगेगा खास कर बोर्ड एग्जाम के छात्रो को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है. 

बोर्ड द्वारा कम किया गया सिलेबस 2021 

 
 


MP Board Class 9th Reduced Syllabus – एम. पी. बोर्ड कक्षा 9 वी का कम किया गया पाठ्यक्रम यहाँ क्लिक करके PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. – Click here 
MP Board Class 10th Reduced Syllabus – एम. पी. बोर्ड कक्षा 10 वी का कम किया गया पाठ्यक्रम यहाँ क्लिक करके PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.  Click here 
MP Board Class 11th Reduced Syllabus – एम. पी. बोर्ड कक्षा 11 वी का कम किया गया पाठ्यक्रम यहाँ क्लिक करके PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.  Click here 
MP Board Class 12th Reduced Syllabus – एम. पी. बोर्ड कक्षा 12 वी का कम किया गया पाठ्यक्रम यहाँ क्लिक करके PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.  Click here 

 

Leave a Comment