MP Board: Class10th की परीक्षा को लेकर बड़ी update , जानें मूल्यांकन किस तरह हो सकता है | 10th latest exam news

 MP Board: Class10th की परीक्षा को लेकर बड़ी update , जानें मूल्यांकन किस तरह हो सकता है | 

नमस्कार दोस्तों जैसा की हम जानते है covid-19 से संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की सभी बोर्ड एग्जाम अभी स्थगित हो गई है चाहे क्लास 10th हो या क्लास 12th कुछ राज्यों में स्टूडेंट को जनरल प्रमोसन दे दिया गया है जबकि कुछ राज्यों में अभी विचार चल रहा है इस पोस्ट में हम बात करने वाले है मद्यप्रदेश की तो यहाँ पर क्लास 10th के स्टूडेंट का मूल्यांकन कैसे किया जाए इसे लेकर अभी भी असंजस बना है हालाकि स्कूल शिक्षा मंत्री विभाग के सभी अधिकारियो को आदेश दिए है जल्द ही कोई निर्णय निकल कर आयेगा | 
Join

MPBOARD मध्य प्रदेश की तरफ से class10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से आयोजित की जानी थीं, लेकिन बढ़ते Covid वायरस संक्रमण की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अब बोर्ड की तरफ से 10वीं के Student की परीक्षाएं नहीं होगी. इन स्टूडेंट को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा. वहीं, बोर्ड की तरफ से अभी 12वीं की परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला आया. 
कक्षा10वीं के छात्रों की परीक्षा किस तरह कराई जाए इसको लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है.हलाकि मीटिंग का दौर जारी है और कई एक्सपर्ट से राय ली जा रही है इस पर कुछ लोगो का मानना है की रेगुलर स्टूडेंट को आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर गनरल प्रमोसन दे दिया जाए इस आधार पर उनको सभी विषय के नंबर दे दिए जाये जबकि privet स्टूडेंट की एग्जाम ले ली जाए. इस पर विचार चल रहा है जल्दी कुछ निर्णय निकलेगा यदि कुछ निर्णय नहीं आता है तो गनरल प्रमोसन का विकल्प साफ रहेगा. 
दोस्तों आपको बता दे की अभी बोर्ड की तरह से ऑफिसियल नोटिस जारी कर कहा गया है – 10वीं और 12वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गईं हैं. आगे परीक्षा कब होगी इस की कोई भी तारीख का ऐलान  नहीं किया गया है इस पर जैसे ही कोई तारीख आती है बोर्ड द्वारा बता दिया जाएगा इसके अलावा दोस्तों आपको बता दे की अभी क्लास 12th की एग्जाम को लेकर कोई भी फैसला नहीं आया है क्योकि क्लास 12th के बाद विद्यार्थी के अपने करियर को लेकर कई विकल्प होते है ऐसे में गनरल प्रमोसन देना बहुत ही मुस्किल है और यदि एग्जाम होते है तो कैसे और कब होंगे ऑनलाइन होंगे या ऑफलाइन और कब से होंगे अभी कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है 


MPBOARD







Leave a Comment