mp board class 12th physics chapter 3 विद्युत धारा Question Bank Solution 2022

 12th physics chapter 3 विद्युत धारा Question Bank Solution 2022 

Join

हेल्लो स्टूडेंट इस पोस्ट में हम कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा जारी क्वेश्चन बैंक भौतिक विज्ञान का चैप्टर 1 का सलूशन देखने वाले है दोस्तों आपको बता दे की इस वर्ष mpboard ने covid 19 संक्रमण के कारण सिलेबस कम कर दिया है साथ ही ब्लू प्रिंट पर आधारित क्वेश्चन बैंक 2022 जारी कर दिया है यदि आप प्रश्न बैंक से तैयारी करते है तो एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते है.
mp board class 12th physics chapter 3 notes,mp board 12th physics notes pdf,mp board 12th physics objective pdf,mp board physics book class 12 pdf,mp board 12th physics 2020,shivlal physics class 12 pdf, mp board 12th important question 2020,physics class 12 chapter 1 important questions in hindi,question bank 2022
MP Board 2022 question bank physics Download 

Chapter – 1 Click 

Chapter – 2 Solution – Click 

यूनिट -2

सम्मिलित अध्याय – 3 

विद्युत धारा निर्धारित 

1. सही विकल्प का चयन कीजिये –

1. ताप बढ़ाने पर प्रतिरोध घटता है

(a) अर्धचालक

(b) धातु का

(c) विद्युत अपघट्य का 

(d) मिश्र धातु का 

उत्तर – (a) अर्धचालक

2. अतिचालक पदार्थ की चालकता होती है

(a) अनंत

(b) शून्य 

(c) एक

(d) एक से कम 

उत्तर – (a) अनंत

3. विद्युत सेल स्रोत है – 

(a) इलेक्ट्रॉन का

(b) विद्युत ऊर्जा 

(c) विद्युत आवेश का

(d) विद्युत धारा का 

उत्तर – (b) विद्युत ऊर्जा 

4. किसी तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है – 

(a) द्रव्यमान पर

(b) व्यास पर 

(c) लम्बाई पर

(d) पदार्थ पर 

उत्तर – (d) पदार्थ पर  


5. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये –


1. किरचॉफ का प्रथम नियम …………… के सिद्धांत पर आधारित है। 

2. किरचॉफ का द्वितीय नियम …………… के सिद्धांत पर आधारित है। 

3. विद्युत धारा ……. राशिहै । (सदिश । अदिश ) ।

 4. विद्युत धारा घनत्व ……. राशिहै । (सदिश । अदिश ) 

5. मीटरसेतु … के सिद्धांत पर काम करता है।


उत्तर – 1. आवेश संरक्षण 2. उर्जा संरक्षण 3. अदिश 4. सदिश 5. व्हीटस्टोन 


एक वाक्य में उत्तर दीजिये –


1. विभवमापी की सन्तुलित स्थिति में इसका कितना प्रतिरोध होता है? 

उत्तर अनंत

2. अनुगमन वेग और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता में सम्बंध लिखिए | 

उत्तर 

   

3. एक तार को खींचकर उसकी लंबाई तीन गुना कर दी जाती है। ज्ञात कीजिए कि उसका प्रतिरोध कितने गुना हो जायेगा? 

उत्तर 9 गुना 

4. विभव प्रवणता का SI मात्रक लिखिये ।

उत्तर वोल्ट मीटर

Mock Test


अतिलघु उत्तरीय प्रशन (2 अंक)

1. मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद हो क्यों जाती है? 

उत्तर गाड़ी स्टार्ट करने पर स्टार्टर गाड़ी की बैटरी से एक उच्च धारा लेता है । अतः बैटरी में विभव – पतन i r के बढ़ने से बैटरी की प्लेटों के बीच विभवांतर काफी गिर जाता है जिस कारण हैडलाइट डिम हो जाती है  

2. किसी सेल का विद्युत वाहक बल नापने के लिए वोल्टमीटर की अपेक्षा विभवमापी अधिक श्रेष्ठ है।क्यों? 

उत्तर वोल्टमीटर सेल से कुछ धारा लेता है जिससे सेल के सिरों के बीच विभवांतर , विधुत वाहक बल से कुछ कम हो जाता है । वोल्टमीटर इसी विभवांतर को नापता है । शून्य – विक्षेप की स्थिति में सेल से कोई धारा प्रवाहित नहीं की जाती अर्थात यह अनंत प्रतिरोध के आदर्श वोल्टमीटर के तुल्य है ।

3. किसी कार की संचायक बैटरी का विद्युत वाहक बल 12 वोल्ट है। यदि बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 

0.4 ओम हो, तो बैटरी से ली जाने वाली अधिकतम धारा का मान कितना होगा? 

उत्तर 

4. ओम का नियम लिखिये । 

उत्तर ओम के नियम (Ohm’s Law) के अनुसार यदि ताप आदि भौतिक अवस्थायें नियत रखीं जाए तो किसी प्रतिरोधक (या, अन्य ओमीय युक्ति) के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर उससे प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है। R, को युक्ति का प्रतिरोध कहा जाता है। इसका एक मात्रक ओम (ohm) है।

5. यदि n सेल जिनके वि लब.वा.E तथा आन्तरिक प्रतिरोध है। समांतर क्रम में जोड़ा जाये तो तुल्य emf और आन्तरिक प्रतिरोध लिखिए । 

उत्तर 

6. यदि n सेल जिनके वि बल.वा.E तथा आन्तरिक प्रतिरोध है। श्रेणी क्रम में जोड़ा जाये तो तुल्य emf और आन्तरिक प्रतिरोध लिखिए । 

उत्तर 

7. मीटर सेत् की सहायता से किसी तार का प्रतिरोध ज्ञात करने के प्रयोग के विद्युत परिपथ का रेखाचित्र बनाइये।

उत्तर

लघु उत्तरीय प्रश्न (3 अंक)

1. किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिए। 

उत्तर 

2. व्हीटस्टोन सेतु का विद्युत आरेख खींचिए। इसका सिद्धांत समझाइये तथा इसके संतुलन के लिए आवश्यक प्रतिबंध P/Q= R/S निगमित कीजिए।

उत्तर 

3. विभवमापी के तार की लम्बाई 280 सेमी पर एक लेकलांशी सेल संतुलित होता है। जब इस सेल को श्रेणीक्रम में एक डेनियल सेल जोड़ दिया जाता है, तो संतुलन बिन्दु 480 सेमी की दूरी पर आता है। दोनों सेलों के विद्युत वाहक बल की तुलना कीजिए। 

उत्तर 

4. किसी सेल के आन्तरिक प्रतिरोध, टर्मिनल वोल्टता, एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिये। 5. ताप बढ़ने पर किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता क्यों बढ़ जाती है? 

उत्तर 

6. 8v वि.वा.बल की एक संचायक बैटरी जिसका आन्तरिक प्रतिरोध 0.5 0 है। को श्रेणीक्रम में 15.5 0 के प्रतिरोधक का उपयोग करके 120 v के DC स्त्रोत द्वारा चार्ज किया जाता है। चार्ज होते समय बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिये। 

उत्तर 

7. 10v वि.वा.बल एवं 30 आंतरिक प्रतिरोध वाली बैटरी को किसी प्रतिरोधक से संयोजित करने पर परिपथ में 0.5A धारा प्रवाहित हाती है। प्रतिरोधक का मान एवं बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिये।

नोट- सेल के आन्तरिक प्रतिरोध, टर्मिनल वोल्टता, एवं विद्युत धारा से सम्बन्धित अन्य संख्यात्मक प्रश्नों का अभ्यास करें। 

उत्तर 

8. सेलों के समान्तर क्रम / श्रेणीक्रम संयोजन के तुल्य प्रतिरोध के लिए सूत्र स्थापित कीजिये।

उत्तर  

9. धारा और इलेक्ट्रानों के अपवाह वेग में सम्बन्ध ज्ञात कीजिये । 

उत्तर 

10. विभावमापी का सिद्धांत समझाइए |इसकी सुग्रहिता किस प्रकार बढाई जा सकती है 

उत्तर 

11. तीन प्रतिरोधक 2 ओम, 3 ओहह्म तथा 6 ओहम को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध ज्ञात किजिये |

उत्तर 

नोट- प्रतिरोधों के संयोजन से सम्बन्धित अन्य संख्यात्मक प्रश्नों का अभ्यास करें।











Leave a Comment