MP Board – 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला अब पास होना और भी होगा आसान

MP BOARD – 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला, जानिए अब कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे

Join

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, द्वारा इस बर्ष बोर्ड परीक्षा में कई बदलाब किये गए है जिससे स्टूडेंट के लिए खास कर कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए पास होना और भी आसान हो गया है. ये बदलाब रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. इस बर्ष मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र में कई बदलाब किये गए है जो की नई शिक्षा नीति के अनुसार  बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है. अब 40 अंक के ओब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे और मुख्य परीक्षा का पेपर 80 अंक का होगा 20 अंक का प्रोजेक्ट होगा इसके अलावा जिन विषय में प्रायोगिक परीक्षा होगी में 70 अंक के होंगे और 30 अंक का प्रैक्टिकल रहेगा जिससे पास होना आसन होगा. 
पिछले वर्षो से हो रहा था प्रयोग 

mpboard  पिछले कई बर्षो से रिजल्ट को सुधारने का प्रयोग कर रहा था. जिसके लिए बोर्ड द्वारा बेस्ट 5 सिस्टम लागू किया गया जिसके अंतर्गत छात्रों के केवल 5 विषय में पास होना होता है एक विषय के नंबर जिसमे सबसे कब है मुख्य परीक्षा में काउंट नहीं किये जाते है जिसके कारण मुख्य परीक्षा में सुधार हुआ था लेकिन इसका नेगेटिव असर छात्रों पर देखने को मिला छात्र अपनी पसंद के केवल 5 विषय पढने लगे अधिकांश छात्र इंग्लिश और गणित को इगनोर करने लगे. जिसके कारण बोर्ड नया प्रगोग किया जा रहा है.
बोर्ड परीक्षा में इस बर्ष बदलाब किया गया 

बोर्ड परीक्षा खास कर क्लास 10 और 12 में इस बर्ष 40 % अब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेगे इससे पहले 25% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते थे इस बर्ष से ही नया नियम लाया गया जिसके लिए बोर्ड द्वारा नया ब्लू प्रिंट जारी किया गया त्रैमासिक परीक्षा इस ब्लू प्रिंट के आधार पर ली गई थी. 
इस बर्ष कक्षा 10 और 12 के मूल्यांकन में 80 अंक सैद्धांतिक व 20 अंक प्रायोगिक प्रोजेक्ट के होंगे.
कक्षा 10 और 12 के सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40% विषय आधारित प्रश्न एवं 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे.
जिन विषय के प्रैक्टिकल होने वाले में उनमे 70 अंक का सैद्धांतिक पेपर और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा 

MP Board – 10वीं-12वीं की परीक्षा का पैटर्न बदला अब पास होना और भी होगा आसान

 

Leave a Comment