MP B.Ed Admissions 2022: Application Form, Dates, Counselling जाने विस्तार से

Join

Registration For B.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, M.Ed, B.Ed-M.Ed 2022 : नमस्कार दोस्तों यदि आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है सत्र 2022-23 में  B.Ed., M.Ed., B.P.Ed., M.P.Ed एवं B.Ed.M.Ed.में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है यदि आप टीचिंग से संबंधित कोई भी कोर्स करना चाहते तो है तो इसके लिए आपको Epravesh के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपको काउंसिलिंग में भाग लेकर कॉलेज सलेक्ट करना होगा 12th/ग्रेजुएशन के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी इसके बाद allotment letter मिल जाता है आपको जो कॉलेज मिला है उसकी फीस ऑनलाइन पे करके संबधित कॉलेज पावती डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना अनिवार्य रहता है इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से B.ed Amission 2022 प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है. 

प्रिय छात्रों आपको बता दे बर्ष 2022 – 23 में बी एड, एम एड और भी जो प्रोफेशन कोर्सेज है जिसमे यदि आप एडमिशन लेना चाहते है तो आपके 12th/ फाइनल के अंको के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा. आप चाहे जिस भी स्टेट के है एडमिशन ले सकते है. 

Details : B.Ed., M.Ed., B.P.Ed., M.P.Ed एवं B.Ed.M.Ed. Admission 2022 

Course Name B.Ed., M.Ed., B.P.Ed., M.P.Ed एवं B.Ed.M.Ed.
Duration 2 Year and 4 Year
Application Start Date 17 May 2022
Last Date Coming Soon
Application Mode Online
Registration fee 150
College Allotment 30 May 2022
Fee Submission 30 May 2022

MP B.Ed Admissions 2022: Application Form

MP B.Ed Admissions 2022 Application Form कैसे भरे 
यदि आप B.Ed., M.Ed., B.P.Ed., M.P.Ed एवं B.Ed.M.Ed. (एकीकृत 3 वर्षीय) तथा B.A.B.Ed., B.Sc.B.Ed., B.Ed.M.Ed. किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है – 
  • सबसे पहले आपको सर्च करना है hed mponline इसके लिए आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते है. 
  • अब आपके सामने डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन का home पेज ओपन हो जायेगा.
  • इसके बाद आप NCTE Courses Counselling पर क्लिक कीजिये.
  • अब आपके पास Registration For B.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed, M.Ed, B.Ed-M.Ed, B.A. B.Ed., B.Sc. B.Ed., B.El. Ed.और B.Ed. Part Time  रजिस्ट्रेशन के सभी आप्शन शो हो जायेंगे आपको जिस कोर्स के लिए भी अप्लाई करना है आप कर सकते है.
  • आप जैसे ही अपने कोर्स के अनुसार अप्लाई करते है आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा आप अपनी सभी डिटेल्स फिल कीजिये.
  • अपने फॉर्म पर फोटो, सिग्नेचर अपलोड कीजिये.
  • अब आप अपने फॉर्म को देख सकते है प्रिंट ले सकते है इसके बाद आपको अपने फॉर्म को सबमिट करना है.
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर कॉलेज सलेक्ट करना होगा जिसके किये आपको लगभग 100 rs अलग से पे करने होने इसप्रकार आपका आपका फॉर्म फिल हो जायेगा.
अब आपको किसी भी निकट के हेल्प सेण्टर पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा लेना है जिससे की आपको कॉलेज allotment लैटर मिला सके और आप एडमिशन ले सके.

Important Document for Bed Registration 2022 

यदि आप ऑनलाइन epravesh के माध्यम से बीएड या किसी और कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरुरी है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है.

 सत्र 2022-23 बी.एड पंजीयन हेतू महत्वपूर्ण दस्तावेज
1.10th की अंकसूची छायाप्रति
2.12th की अंकसूची छायाप्रति
3. स्नातक(UG)  समस्त वर्ष /सेमेस्टर की अंकसूची की छायाप्रति
4.स्नातकोत्तर(PG)समस्त सेमेस्टर की अंकसूची की छायाप्रति
5.जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति (SC/ST/ OBC)
6.आय प्रमाणपत्र की छायाप्रति(SC/ST/ OBC)
7.निवासी प्रमाणपत्र की छायाप्रति
8.आधारकार्ड की छायाप्रति
09.समग्र आईडी की छायाप्रति
नोट:- 
1. समस्त दस्तावेज क्रमानुसार ही जमाए I 
2.अपनी नवीनतम फोटो अवश्य लाये l
3. समस्त दस्तावेजो  की फोटोकॉपी 02 सेट में लाये
4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद समस्त दस्तावेज ओरिजनल साथ रखे  निर्धारित हेल्प सेंटर पर सत्यापन होगा तभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
B.Ed. Counselling Schedule & Rule Book 
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएवीएड, बीएससीबीएड, बीएलएड और बीएड (अंशकालीन-तीन वर्षीय) में आनलाइन प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए आनलाइन पंजीयन 17 मई से शुरूहोंगे।

  • इस बार एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीन चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी। 
  • सभी पाठ्यक्रमों के 17 से 21 मई तक आनलाइन पंजीयम होंगे। 
  • इसके बाद दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन 15 से 23 मई तक होगा। 
  • दूसरे चरण के लिए पंजीयन 26 मईसे एक जून तक और 
  • तीसरे चरण के लिए आवेदन 7 से 13 जून तक होंगे। 
  • यह पूरी प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी। 

प्रदेश के 650 बीएड कालेजों में करीब 65 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस बार भी मेरिट के आधार पर बीएड व एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश होंगे। पिछले दो साल से कोविड के कारण बीएड पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश हो रहे है। इससे पहले प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश होते थे। 

MP B.Ed. एडमिशन  2022 FAQs:

How can I apply for MP B.Ed. 2022 ? 
दोस्तों यदि आप बी एड में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना है मेरिट के आधार पर आपको प्रवेश मिल जायेगा.

What would be the mode of the exam?
यदि आप बी एड में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जायेगा इसके लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं देना है 

बीएड की फीस कितनी रहेगी 
आपको 16000 से 20000 रुपये तक पैर सेमेस्टर पे करना पड़ेगा .

क्या इस प्रोग्राम में स्कॉलरशिप मिलती है 
हां, 



Leave a Comment