GFMS Portal : Atithi shikshak choice filling 2024

Join

atithi shikshak choice filling : हेल्लो फ्रेंड्स GFMS Portal पर Atithi shikshak choice filling 2024 शुरू हो चुकी है जिसके लिए ऑफिसियल आदेश जारी कर दिया गया है इस आर्टिकल में हम आपको चॉइस फिलिंग और लॉक करने के बारे में विस्तार से बताने वाले है यदि आप पहली बार अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देना चाहते हो तो आपके पास स्कोर कार्ड का होना जरुरी है साथ ही आपके पास पोर्टल पर दर्ज आधार लिंक मोबाइल का होना जरुरी है जिससे की आपके पास otp और पासवर्ड प्राप्त हो सके. यदि atithi shikshak choice filling करना चाहते है तो नीचे कम्पलीट प्रोसेस दिया गया है.

Overview : Atithi shikshak choice filling 2024

S.N. गतिविधियाँ संभावित समयसीमा
1 आवेदक द्वारा gfms portal पर शाला विकल्प का चयन करना | 04/09/224 से 09/09/224
2 शाला विकल्प चयन के उपरांत मैरिट के आधार पर आवेदक को विद्यालय का आवंटन | 10/09/224
3 आवेदकों द्वारा आवंटित विद्यालय में उपस्तिथि | 11/09/224 से
4 शाला प्रभारी GFMS portal पर जोइनिंग किये अतिथि शिक्षक का प्रमाणीकरण

atithi shikshak choice filling

Atithi shikshak choice filling कैसे करें

म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग में शासकीय विद्यालयों मे शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था की जाती है। सत्र 2024-25 मे शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक व्यवस्था हेतु GFMS पोर्टल पर जिन आवेदको के पास सत्यापित स्कोर कार्ड एवं ई-केवाईसी की गई है, वह स्वयं के लॉगिन आईडी का प्रयोग कर GFMS पोर्टल पर ऑनलाईन शाला विकल्प चयन की कार्यवाही कर सकेगें।

1- आवेदक द्वारा GFMS पोर्टल पर शाला विकल्प चयन हेतु की जाने वाली कार्यवाही:-

  • आवेदक जिनके पास सत्यापित स्कोर कार्ड उपलब्ध है एवं आधार ई-केवाईसी है, वह लिंक https://gfms.mp.gov.in का प्रयोग कर लॉगिन करें।

आवेदक को सर्वप्रथम अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित होगी जिसमें वह अपनी फोटो अपलोड करेगे। अपलोड फोटो का साईज 300 KB से अधिक नही हों।

  • आवेदक Guest Faculty Counseling ऑप्शन का चयन कर View My Vacancy ऑप्शन के माध्यम से आवेदक के स्कोर कार्ड मे उपलब्ध पेनल के आधार पर रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगें।
  • अतिथि शिक्षक हेतु संम्भावित रिक्तियां GFMS पोर्टल पर आवेदक के लॉगिन पर जिलेवार, ब्लॉकवार, पेनलवार प्रदर्शित होगी, जिसमे अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड एवं रिक्तियों की संख्या भी प्रदर्शित होगी।
  • आवेदक शाला विकल्प चयन करने हेतु अतिथि शिक्षक रिक्ति कोड को दर्ज करें। रिक्ति कोड की जानकारी दर्ज करने के उपरांत विद्यालय एवं संबंधित रिक्ति के पेनल की जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • शाला विकल्प चयन करने हेतु आवेदकों को विकल्प चयन हेतु कोई सीमा निर्धारित नही है । अतः आवेदक अधिक से अधिक संख्या मे शाला विकल्प का चयन करें।
  • आवेदक द्वारा शाला विकल्प चयन करने के उपरांत जानकारी में त्रुटि होने पर त्रुटिपूर्ण शाला के विकल्प को डिलीट कर सकेगे, किन्तु आवेदक शाला विकल्प चयन की जानकारी लॉक करने के उपरांत जानकारी मे किसी भी तरह का संशोधन नही होगा।
  • शाला विकल्प चयन की कार्यवाही सावधानीपूर्वक करे जानकारी एक बार लॉक होने के उपरांत किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जायेगा।
  • यदि किसी आवेदक का एक से अधिक पेनल मे स्कोर कार्ड है, तो वह समस्त पेनल में शाला विकल्प का चयन कर सकेगा।

 

Leave a Comment