Anganwadi Recruitment 2021-2022 (आंगनवाड़ी भर्ती) | anganwadi vacancy 2021 in up online form

Join

 Anganwadi Recruitment 2021-2022 (आंगनवाड़ी भर्ती)

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको UP Anganwadi Vacancy 2021 के बारें में जानने वाले है। दोस्तों जैसा की हम जानते बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों,एवं सहायिकाओं की मानदेय पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रिक किये जा रहे है जिसमे हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन करने का अंतिम दिनांक 30 जून 2021 है।  


UP Anganwadi Recruitment 2021 Notification: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद, बागपत, सहारनपुर, कानपुर, बागपत, बिनोर, शमिल और रामपुर के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जो इन में भाग लेना चाहता है। वह ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथी से पूर्व कर सकते है।  

दोस्तों जैसा की हम जानते है लगभग 10 बर्षो के बाद up में आगनबाड़ी सहित अन्य पदों पर भर्ती की जा रही है जो ऑनलाइन और निःशुल्क है किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है जिस पर चाहे तो आवेदन कर सकते है। यूपी सरकार ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की भर्ती एवं अन्य पदों के लिए जिलेवार विज्ञापन अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।  

महत्वपूर्ण तिथियाँ


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

27 March 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

01 July 2021 for Baghpat

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

30 June 2021 for Rampur, Moadabad and Kanpur

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

23 June 2021 for Saharanpur

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

12 June 2021 for Bijnor

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

11 June 2021 for Shamil

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

06 June 2021 for Khushi Nagar

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

17 May 2021 for Firozabad


कुल पद – 53000


आंगनबाडी कार्यकर्ता

मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता

आगनबाडी सहायिका


यूपी आंगनवाड़ी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for UP Anganwadi Posts)


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मिनी आंगन कार्यकर्ता- हाई स्कूल पास (12वीं पास) हेल्पर – कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक / सीडीपीओ / डीपीओ: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक।


आयु सीमा


आगनवाड़ी कार्यकर्ता / मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्र सीमा :

Minimum Age Limit: 21 Years.

Maximum Age Limit: 45 Years.

Age relaxation as per govt rules.

As on 01 January, 2021

आगनवाड़ी सहायकों उम्र सीमा: 21 to 50 Years


चयन प्रक्रिया :

Merit List Based: आवेदक का सेलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट बनाते समय 10वीं, 12वीं और स्नातक (Graduation) में मिले अंको के आधार पर मेरिट तैयार की जायगी वही यदि आवेदक के पास कोई अन्य डिग्री है को उसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जायगे।


यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


आवेदन करने के लिए http://balvikasup.gov.in/ इस वेबसाइट पर विसिट करना होगा यहाँ पर जाकर हम आवेदन कर सकते जो की पूर्णतः निःशुल्क है।


ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये – http://balvikasup.gov.in/BalVikasUP2/NewRegistrationInstruction.aspx


Application form for Recruitment of Aganwadi Workers/ Mini Aganwadi Workers/ Aganwadi Helpers


                                Important Instructions to fill Online Application Form


                                ऑनलाइन आवेदन – प्रपत्र भरने के बारे में महत्वपूर्ण अनुदेश


1. आवेदिका को सुझाव दिया जाता है कि आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पढ लें।

2. आवेदिका द्वारा विभागीय वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आन लाईन आवेदन किया जायेगा, इसके 3. अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें। विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव करने से पूर्व अनुदेशें को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है। अनिवार्य विवरणों (क्षेत्रों) को * (तारांकित) चिन्ह से अंकित किया जाता है।

4. आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

5. चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतु जिलाधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते है।

6. आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रविष्टियाॅ हिन्दी में एवं नम्बर (अंक)को अंग्रेजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष सुधारक (@,!,#,$,%,^,&,*,-,<,>,+<,+,.,) इत्यादि का प्रयोग नही किया जायेगा।

7. आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे आपने ऑनलाइन आवेदन से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी, जैसे पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/समान्य आई.डी आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।

8. आवेदिका कृपया ध्यान दें कि आनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी स्तर के बदलाव की अनुमति नही होगी।

9. ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।

10. आनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जायेगा।

1 पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिये गए विवरण की जाॅच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को करकरार रखा जान चाहिए।

2 पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।

3 पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्क्ैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।

4 पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जायेगा।

आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण सूचना “आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।’’

किसी भाी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।

टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500

ई-मेल आई डी. icdsaww1234@gmail.com

आवेदिका द्वारा उपरोक्त समस्त महत्वपूर्ण अनुदेशों को पढ़ने तथा समझने के उपरान्त सहमति की दशा में नीचे अंकित बटन को दबायेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ एवं सहायिकाओं के रिक्त पद हेतु संबंधित ग्राम सभा/वार्ड (ग्रामीण क्षेत्रों हेतु उसी ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्रों हेतु उसी वार्ड) की निवासी होना अनिवार्य है।

















Leave a Comment